scriptश्योपुर जिले का एकमात्र शिवालय जिसके गर्भगृह में नहीं जा सकती महिलाएं | women probate to enter nageshwar temple nagda sheopur district | Patrika News
श्योपुर

श्योपुर जिले का एकमात्र शिवालय जिसके गर्भगृह में नहीं जा सकती महिलाएं

women probate to enter nageshwar temple nagda sheopur district :

श्योपुरFeb 21, 2020 / 11:27 am

Gaurav Sen

women probate to enter nageshwar temple nagda sheopur district

women probate to enter nageshwar temple nagda sheopur district

श्योपुर. यूं तो आमतौर पर शिवालयों में महिलाएं बेरोकटोक जाकर शिवलिंग का अभिषेक और पूजा करती हैं, लेकिन श्योपुर जिले में एकमात्र ऐसा शिवालय भी है, जिसके गर्भगृह में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है। जिले का ये शिवालय है, ग्राम नागदा स्थित श्री नागेश्वर महादेव। हालांकि गर्भगृह में महिलाओं का प्रवेश निषेध क्यों और कब से है, इसका जवाब किसी के पास नहीं है, लेकिन पुजारी का कहना है कि ये परंपरा बरसों से चली आ रही है और हम भी उसी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।

श्योपुर जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नागदा में स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर श्योपुर ही नहीं जिले भर में आस्था का प्रतीक है। यहां प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं की तो भीड़ रहती है साथ ही शिवरात्रि पर दो दिवसीय मेला लगता है, वहीं सोमवती अमावस्या जैसे दिवसों पर भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहती है। लेकिन मंदिर में अनूठी परंपरा है कि यहां महिलाएं गर्भगृह में नहीं जा सकती हैं। हालांकि यहां महिलाएं मंदिर के गर्भगृह के मुख्य द्वार तक जा सकती हैं, लेकिन भीतर गर्भगृह में जाना महिलाओं के लिए पूरी तरह वर्जित है और बरसों से ये एक परंपरा और नियम सा बन गया है। यही वजह है कि मंदिर में महिलाओं के प्रवेश वर्जित होने की परंपरा आज भी जारी है।

शिवलिंग पर गिरती है अविरल जलधारा
श्री नागेश्वर महादेव मंदिर का इतिहास लगभग एक हजार साल से अधिक पुराना बताया जाता है। इस मंदिर का उल्लेख श्रीमद् भागवत कथा में भी बताया जाता है। अति प्राचीन शिवालय सीप नदी के तट पर बना हुआ है। विशेष बात यह है कि यहां शिवलिंग पर चौबीसों घंटे अटूट जलधारा गिरती रहती है। यही वजह है कि नागेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह भी कई बार पानी भरा नजर आता है।

हमारी कई पीढिय़ां मंदिर में पूजा कर रही है और मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं के प्रवेश नहीं होने की परंपरा शुरू से ही है। जिसका हम भी निर्वहन कर रहे हैं।
रामभरत गोस्वामी, पुजारी, श्री नागेश्वर महादेव मंदिर, नागदा

women probate to enter nageshwar temple nagda sheopur district
नागेश्वर मंदिर

Hindi News / Sheopur / श्योपुर जिले का एकमात्र शिवालय जिसके गर्भगृह में नहीं जा सकती महिलाएं

ट्रेंडिंग वीडियो