bell-icon-header
श्योपुर

BIG BREAKING : कूनो नेशनल पार्क में 10वें चीते की मौत, ‘शौर्य’ ने तोड़ा दम

– कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीते शौर्य ने तोड़ा दम..- अब तक 3 शावकों सहित 10 चीतों की हो चुकी है मौत

श्योपुरJan 16, 2024 / 06:03 pm

Shailendra Sharma

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है। कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर एक और चीते की मौत हुई है। नामीबिया से लाए गए चीते शौर्य की मौत की खबर सामने आई है जिसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। हालांकि चीते शौर्य की मौत कैसे हुई है फिलहाल इसका कारण पता नहीं चल पाया है। लायन प्रोजेक्ट के निदेशक ने जानकारी दी है कि आज 16 जनवरी को लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता ‘शौर्य’ की मौत हो गई है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।

अब तक 10 चीतों की मौत
कूनो नेशनल पार्क में चीते शौर्य की मौत के बाद चीतों की मौत की संख्या 10 हो गई है। इससे पहले कूनो में 3 शावकों के साथ ही 6 चीतों की मौत हो चुकी थी और शौर्य 7वां चीता है जिसकी मौत हुई है। चीते शौर्य की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का सही कारण पता चल पाएगा। यहां ये भी बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में चीता पुनरोत्थान के तहत नामीबिया और साउफ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए थे।

कब-कब हुई चीतों की मौत..
– 26 मार्च 2023 को नामीबियाई मादा चीता साशा की मौत किडनी संक्रमण के हुई।
– 23 अप्रैल 2023 को चीता उदय की मौत कार्डियो पल्मोनिरी फेलियर के चलते हुई ।
– 9 मई 2023 को मादा चीता दक्षा की मौत नर चीतों के साथ हिंसक इंट्रक्शन के चलते हुई।
– 23 मई 2023 को नामीबियाई मादा चीता सियाया (ज्वाला) के 4 शावकों में से एक की मौत हुई।
– 25 मई 2023 को डिहाइड्रेशन के कारण सियाया के दो अन्य शावकों की मौत हुई।
– 11 जुलाई 2023 को साउथ अफ्रीकी चीता तेजस की मौत मादा चीता के साथ हिंसक इंट्रक्शन के चलते हुई।
– 2 अगस्त 2023 को भी एक और चीता की मौत हो गई थी।
– 16 जनवरी 2024 को दसवें चीता ‘शौर्य’ की मौत हुई है।

Hindi News / Sheopur / BIG BREAKING : कूनो नेशनल पार्क में 10वें चीते की मौत, ‘शौर्य’ ने तोड़ा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.