scriptकूनो से आई बुरी खबर, निर्वा के दो चीता शावकों की मौत, पोस्टमार्टम बताएगा वजह | Kuno National Park Cheetah Nirwah Two Cubs died body found | Patrika News
श्योपुर

कूनो से आई बुरी खबर, निर्वा के दो चीता शावकों की मौत, पोस्टमार्टम बताएगा वजह

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में 2 दिन में ही खुशियां हुई काफूर, कूनो में मादा चीता निर्वा के 2 शावकों के क्षत-विक्षत शव मिले

श्योपुरNov 28, 2024 / 08:35 am

Sanjana Kumar

Kuno National park

चीता प्रोजेक्ट के अधिकारियों का कहना है कि आशंका है कि चीता निर्वा ने ही शावकों पर हमला किया होगा।

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में 2 दिन पहले ही मादा चीता निर्वा द्वारा शावकों को जन्म देने वाली खबर आई, लेकिन बुधवार को इसके 2 शावकों के शव क्षत-विक्षत हालत में पाए गए। शवों का पोस्टमार्टम आज गुरुवार को हेागा, लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि मादा चीता निर्वा द्वारा शावकों पर हमला कर मारा गया होगा, क्योंकि बाड़े में कोई अन्य जानवर नहीं है।
कूनो प्रबंधन द्वारा बुधवार की रात जारी की गई जानकारी में बताया कि 27 नवंबर की सुबह 11 बजे के आसपास मादा चीता निर्वा की रेडियो टेलेमेट्री जानकारी के आधार पर, निर्वा के डेन साइट से दूर होने पर वन्यप्राणी चिकित्सकों के नेतृत्व में मॉनिटरिंग दल द्वारा डेन साइट का निरीक्षण किया गया। डेन साइट पर दो नवजात चीता शावकों के शरीर क्षत-विक्षत रूप में मिले। चीता शावकों के शरीर से सैम्पल ले कर अग्रिम परीक्षण के लिए भेजा गया है। मृत्यु का कारण शव परीक्षण के पश्चात ज्ञात हो सकेगा।
निर्वा ने 2 ही शावकों को दिया जन्म मॉनिटरिंग दल और चिकित्सकों द्वारा बुधवार को 2 शावकों के शव मिलने के बाद बोमा के अंदर सभी संभावित स्थलों के निरीक्षण उपरांत किसी भी अन्य चीता शावक के प्रमाण नहीं मिले। लिहाजा माना जा रहा है कि निर्वा ने 2 ही शावकों को जन्म दिया होगा। प्रबंधन ने बताया कि मादा चीता निर्वा स्वस्थ है, वहीं शेष सभी वयस्क चीता एवं 12 शावक स्वस्थ हैं ।

2 दिन पहले आई थी खुशखबरी

कूनो में मादा चीता निर्वा द्वारा शावकों को जन्म देने संबंधी खबर सोमवार को सामने आई थी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर इस संबंध में जानकारी शेयर की, लेकिन उसमें शावकों की संख्या की पुष्टि नहीं होने की बात भी कही गई थी।

निर्वा ने ही शावकों पर किया हमला

निर्वा की डेन साइट पर 2 शावकों के शव मिले हैं, जबकि अन्य कोई शावक के प्रमाण नहीं मिले हैं। बाड़े में अन्य कोई जानवर नहीं है, लिहाजा किसी अन्य जानवर के हमले में शावकों की मौत होना संभव नहीं है। ऐसे में संभावना है कि निर्वा ने ही शावकों पर हमला किया हो।
-उत्तम कुमार शर्मा, संचालक, चीता प्रोजेक्ट कूनो

ये भी पढ़ें: Patrika Raid: साइबर ठगों के गढ़ जामताड़ा में एक दिन की कमाई उड़ा देगी होश, ठग ने किया बड़ा खुलासा

Hindi News / Sheopur / कूनो से आई बुरी खबर, निर्वा के दो चीता शावकों की मौत, पोस्टमार्टम बताएगा वजह

ट्रेंडिंग वीडियो