कैराना निवासी 32 वर्षीय महिला इमराना की चार दिन पूर्व कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। वह घर में ही आइसोलेट थी। बुधवार को सांस लेने में अधिक परेशानी होने लगी तो स्वजनों ने कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांति केयर अस्पताल में उसे भर्ती कराया। अस्पताल संचालक कुशांक चौहान ने बताया कि महिला का
ऑक्सीजन लेवल 40 के आसपास था जो गंभीर स्थिति होती है। सुरक्षित प्रसव कराने के लिए पूरा स्टाफ सतर्क रहा जो बड़ी चुनौती भी थी।
गुरुवार सुबह स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शबाना ने प्रसव कराया। साथ में फिजिशियन डॉक्टर इकबाल अहमद और डॉक्टर बाबर भी रहे। इस दाैरान वेंटीलेटर भी तैयार रखा गया ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके। रक्तचाप और ऑक्सीजन स्तर की लगातार निगरानी की गई क्योंकि हालत गंभीर होने के कारण ऑपरेशन मुमकिन नहीं था। सुरक्षित प्रसव के बाद चिकित्सकों एवं स्टाफ के सभी सदस्यों की खुशी कम नहीं थी। नवजात के साथ फोटो भी ली गईं। बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। फिलहाल मां से बच्चे को अलग रखा गया है उसे पाउडर का दूध दिया जा रहा है। प्रसव के बाद महिला की हालत में थोड़ा सुधार दिख रहा है।
ऑक्सीजन स्तर 70 तक आ गया है। एसीएमओ डॉक्टर केपी सिंह ने बताया कि महिला का ऑक्सीजन स्तर 95 तक या इससे अधिक होगा तो फिर एहतियात के साथ वह बच्चे को दूध पिला सकेंगी। बच्चे को कोविड वार्ड से अलग एक कमरे में रखा गया है और स्वजन मौजूद हैं।