bell-icon-header
शाजापुर

MP Election 2023 Result: कालापीपल विधान सभा सीट पर कांग्रेस के कुनाल चौधरी आगे

MP Election 2023 Result: मप्र में विधान सभा चुनाव परिणाम के रुझान आना शुरू हो गए हैं। शाजापुर की कालापीपल विधान सभा सीट से कांग्रेस के कुणाल चौधरी आगे चल रहे हैं।

शाजापुरDec 03, 2023 / 09:41 am

Sanjana Kumar

मप्र में विधान सभा चुनाव परिणाम के रुझान आना शुरू हो गए हैं। शाजापुर की कालापीपल विधान सभा सीट से कांग्रेस के कुणाल चौधरी आगे चल रहे हैं। प्रदेश की कालापीपल विधानसभा सीट पर 85.27 फीसदी मतदान हुआ है। शाजापुर जिले की कालापीपल विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं। क्योंकि यहां से राहुल गांधी ने एमपी में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। शाजापुर जिले की कालापीपल सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है, यहां से कुणाल चौधरी विधायक हैं। इस बार मप्र विधान सभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने घन्श्याम चंद्रवंशी को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने कुनाल चौधरी को मौका दिया। कालापीपल सीट का जातीय समीकरण कालापीपल विधानसभा सीट पर खाती समाज का दबदबा माना जाता है। यहां पर करीब 32 हजार खाती वोटर्स हैं। इसके अलावा मेवाड़ समाज के करीब 18 हजार वोटर्स हैं, तो वहीं परमार समाज के करीब 16 हजार वोटर्स हैं।

कुल वोटर्स

– कुल मतदाता –1,93,771

– पुरुष मतदाता – 1,02,163

– महिला मतदाता – 91,607

कालापीपल सीट राजनीतिक इतिहास

कालापीपल विधान सभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। ये सीट पहले शुजालपुर सीट के तहत आती थी। लेकिन, 2008 में कालापीपल को नई विधानसभा सीट बना दिया गया। अब तक यहां हुए बीते तीन चुनाव में 2 में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज कराई है। जबकि एक बार मतदाताओं ने कांग्रेस को मौका दिया। आपको बता दें कि 188 गांवों को मिलाकर यह विधान सभा सीट बनाई गई। साल 2008 को हुए चुनाव में यहां से बीजेपी के बाबूलाल वर्मा ने कांग्रेस के सरोज मनोरंजन सिंह को करीब 13 हजार वोटों से हराया। तो वहीं 2013 के चुनाव में बीजेपी ने इंदरसिंह परमार को मैदान में उतारा। उन्होंने कांग्रेस के केदार सिंह मंडलोई को करीब 9 हजार वोटों से हराया।

2018 चुनाव का परिणाम

वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो, इस सीट पर कांग्रेस ने कुणाल चौधरी को टिकट दिया तो, वहीं बीजेपी ने पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा को मैदान में उतारा था। कांग्रेस के कुणाल को 86,249 वोट मिले, जबकि बाबूलाल के खाते में करीब 72,550 वोट आए। इस तरह कुणाल ने 13,699 वोटों से जीत का जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस इस बार कर रही सेंध लगाने की कोशिश
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: 2 दशक में एक बार भी नहीं जीती कांग्रेस, बीजेपी बना चुकी हैट्रिक

Hindi News / Shajapur / MP Election 2023 Result: कालापीपल विधान सभा सीट पर कांग्रेस के कुनाल चौधरी आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.