जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार की है, जब जिला मुख्यालय से लगे गांव गिरवर में मजजल योजना के तहत पाईप लाईन डालने का काम किया जा रहा था। जब ग्राम देवरिया उत्तर प्रदेश निवासी सिलेंदर अपने साथी के साथ खोदे गए गड्ढे में पाईप लाईन डाल रहे थे तभी मिट्टी धंस गई और सिलेंदर और उसका साथी उसमें दब गए। जब मजदूरों ने आवाज लगाई तब सभी लोग वहां पहुंचे तो देेखा कि, दोनों मिट्टी के नीचे धंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 20 बार रेड लाइट क्रॉस कर चुका था कार चालक, 21वीं बार में पुलिस ने इतना जुर्माना ठोका की उड़े चालक के होश
एक मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, देखें वीडियो
इसपर मौके पर मौजूद लोगों ने नगर निगम को इसकी सूचना दी गई,जिसके बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाने का काम किया गया। हालांकि, काफी मात्रा में मिट्टी उपर आ जाने की वजह से मिट्टी में फंसे दोनों मजदूरों को निकालने में काफी परेशानी आ रही थी। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका और जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सिलेंदर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे मजदूर का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि, हादसे में घायल हुए मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।