शाहजहांपुर

Shahjahanpur: FIR नहीं लिखने पर एक व्यक्ति ने SP ऑफिस के बाहर खुद को लगाया आग, बेबस बच्चे पुकारते रहे पापा-पापा

यूपी के शाहजहांपुर जिले में सुनवाई ना होने से नाराज एक पीड़ित ने एसपी (SP) ऑफिस में खुद को आग लगा ली।

शाहजहांपुरMar 05, 2024 / 04:08 pm

Aman Kumar Pandey

shahjahanpur SP Office

UP Crime: यूपी के शाहजहांपुर जिले में सुनवाई ना होने से नाराज एक पीड़ित ने एसपी (SP) ऑफिस में खुद को आग लगा ली। आग लगाने के बाद पीड़ित काफी देर तक SP ऑफिस में आग की लपटों में घिरा रहा। उस वक्त एसपी अशोक कुमार मीणा भी अपने दफ्तर में मौजूद थे। व्यक्ति के आग लगाने जाने के बाद उसके बच्चे पापा-पापा बोल कर चिल्लाते रहे और लोगों से बचाने की गुहार लगाते रहे। इस घटना के बाद अखिलेश यादव ने भी राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल पीड़ित की पिकअप गाड़ी एक दबंग ने उससे छीन ली थी। पीड़ित लगातार एसपी से न्याय की गुहार लगा रहा था। न्याय न मिलने पर व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। फिलहाल गंभीर हालत में पीड़ित को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक ताहिर कांट थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: BJP-RLD गठबंधन में तकरार! जयंत चौधरी को पूर्व विधायक ने लिखी चिट्ठी, अलीगढ़ से बीजेपी सांसद का किया विरोध

घटना का वीडियो सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने भी उसे अपने एक्स X अकाउंट पर शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने लिखा कि ”शाहजहाँपुर में पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत जिस युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए।”

Hindi News / Shahjahanpur / Shahjahanpur: FIR नहीं लिखने पर एक व्यक्ति ने SP ऑफिस के बाहर खुद को लगाया आग, बेबस बच्चे पुकारते रहे पापा-पापा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.