bell-icon-header
शाहडोल

तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य ने किया यह कारनाम, कमिश्नर ने किया निलंबित

प्रभारी प्राचार्य रहते हुए वित्तीय अनियमितता करने वाला शिक्षक निलंबितकमिश्नर ने जारी किया आरोप पत्र, मांगा जवाब

शाहडोलMar 05, 2020 / 12:23 pm

Ramashankar mishra

तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य ने किया यह कारनाम, कमिश्नर ने किया निलंबित

शहडोल. तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य रहते हुए शिक्षक द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता के मामले को गंभीरता से लेते हुए संभागायुक्त ने उसे निलंबित कर आरोप पत्र जारी किया है। कमिश्नर आर बी प्रजापति ने नीरज गुप्ता उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खन्नौधी जिला शहडोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर नियत किया गया है।
नियम विरुद्ध किया भुगतान
शिक्षक नीरज गुप्ता तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य पद पर पदस्थ होने के दौरान एसएमडीसी की बैठक 27 जुलाई 2015 में प्रवीण द्विवेदी को संविदा अतिथि शिक्षक वर्ग-3 में चयनित किया किन्तु उन्हें सितम्बर 2014 से फरवरी 2016 तक अतिथि शिक्षक वर्ग-2 का मानदेय नियम विरूद्व भुगतान किया। इसी प्रकार संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल संभाग द्वारा 28 सितम्बर 2016 के आदेश से विष्णु प्रसाद मिश्रा वरिष्ठ अध्यापक को संस्था का प्रभारी प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया था। जिस पर विष्णु प्रसाद मिश्रा 1 अक्टूबर 2016 को प्रभारी प्राचार्य पर उपस्थिति देने के उपरांत भी नीरज गुप्ता द्वारा दिसम्बर 2019 तक अपने कार्यकाल का सम्पूर्ण प्रभार नही सौंपा गया।
सामग्री का नगद भुगतान
वर्ष 2013-14 से वर्ष 2016-17 तक प्रभारी प्राचार्य पद पर पदस्थ रहने के दौरान कन्या छात्रावास खन्नौधी के प्राचार्य पद पर रहते हुए छात्रावास में लगने वाली खाद्य सामग्री एवं अन्य सामग्रिया अपने सगे संबंधियों से बिना कोटेशन के सामग्रियों का क्रय कराया जाकर भुगतान चेक के माध्यम से न किया जाकर नगद राशि का भुगतान किया गया। जिसमे परासपेंशन हाउस बुढ़ार को 1 लाख 600, महिला बचत खन्नौधी को 2 लाख 77 हजार 356 रूपये, शुभम टे्रडर्स खन्नौधी को 59 हजार 400 रूपये, विजय कुमार गुप्ता खन्नोधी को 1 लाख 45 हजार 999 एवं अनिल आलू, प्याज, लहसून कमिशन एजेंट जयसिंहनगर को 8 हजार 240 रूपये का भुगतान कर अनियमितता की गई है। इसी प्रकार सिद्धार्थ टे्रडर्स हरदौली रोड़ डबौरा जिला रीवा से अग्निसामक यंत्र क्रय कर 17 हजार 54 का भुगतान किया गया। साथ ही अपनी पत्नी जो अधिक्षिका के पद पर पदस्थ थी की मिली भगत से शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जाकर शासन को वित्तीय छति पहुंचाई गई।

Hindi News / Shahdol / तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य ने किया यह कारनाम, कमिश्नर ने किया निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.