bell-icon-header
शाहडोल

बेटे की मां से घिनौनी डिमांड, ‘पैसे दो तभी पापा को दूंगा मुखाग्नि’

Cremation Procedure : शहडोल के ब्यौहारी में एक बाप को मुखाग्नि देने के लिए बेटे ने मां के सामने रखी घिनौनी डिमांड… कहा कि मुझे डेढ़ लाख दो तभी पापा को मुखाग्नि दूंगा।

शाहडोलOct 02, 2024 / 03:53 pm

Akash Dewani

Cremation Procedure : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक ऐसे बेटे की खबर सामने आ रही है जो पैसे के लालच में इतना चूर हो गया कि उसने अपने पिता को मुखाग्नि देने से ही मना कर दिया।
यह घटना ब्यौहारी के कछियान टोला गांव की है जहां रामस्वरूप बर्मन के निधन के बाद उन्हें मुखाग्नि देने के लिए उनके एकलौते बेटे मनोज बर्मन ने अपनी मां पार्वती बर्मन के सामने विचित्र शर्त रख दी। मनोज ने अपनी मां से कहा कि वह तभी पिता को मुखाग्नि देगा जब उसे डेढ़ लाख रूपए दिए जाएंगे वरना वह घर नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें
सीढिय़ों से चढकऱ मंदिर तक पहुंचेंगे श्रद्धालु, यहां बागेश्वर धाम और हनुमान जी के कर सकेंगे दर्शन

बार-बार पैसे मांगकर करता था परेशान

पुलिस को की अपनी शिकायत में मृतक की पत्नी पार्वती बर्मन ने बताया कि उसके 3 बच्चे है। इसमें एक बेटा है जिसका नाम मनोज है और 2 बेटियां है। मनोज का विवाह हो चूका है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पति रामस्वरूप बर्मन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आए दिन मनोज अपने पैसे की मांग को लेकर घर में झगड़ा करता रहता था। कुछ दिनों पहले वह पैसे न मिलने के कारण अपने परिवार को लेकर अलग किराए के मकान में रहने लगा था। माता-पिता के लाख मनाने पर वह अपनी जिद पर कायम रहा और घर नहीं आया।
यह भी पढ़ें
रेलवे फाटक क्रास कर रही थी 40 यात्रियों से भरी बस, तभी दोनों तरफ से आ गई ट्रेनें, हैरान कर देगा वीडियो

पिता की मृत्यु से एक दिन पहले आया घर

शिकायत के अनुसार, अपने पिता की मृत्यु से एक दिन पहले भी मनोज वापस अपने माता-पिता के घर आया था। अपने पिता का हाल-चाल जानने नहीं बल्कि उनसे डेढ़ लाख रूपए की मांग करने। मां ने पैसे नहीं होने की बात कहकर मना कर तो कर दिया लेकिन इससे मनोज नाराज हो गया और अपनी पत्नी को वहीँ छोड़कर रात में ही घर से बाहर चला गया। अगले ही दिन सुबह रामस्वरूप की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें
लाइसेंसी बंदूकों ने उड़ाए पुलिस के होश, वजह कर देगी हैरान

बेटे ने रखी शर्त

रामस्वरूप की मृत्यु के बाद पार्वती ने अपने बेटे को फ़ोन लगाया। उन्होंने मनोज को उसके पिता की मौत की खबर देकर जल्दी घर आने को कहा लेकिन मनोज को अपनी पिता की मौत का कोई अफ़सोस नहीं था। इसके विपरीत उसने अपनी मां के सामने एक ऐसी शर्त रख दी जिससे मां का कलेजा फट गया। मनोज ने अपनी मां से कहा कि वह अपने पिता की चिता को तभी मुखाग्नि देगा जब उसे पैसे मिलेंगे। मनोज की मां ने उसे खूब समझने कि कोशिश की कि उसके पास पैसे नहीं है लेकिन वह तब भी अपनी जिद पर अड़ा रहा। यही नहीं, मनोज ने अपनी मां से यह तक कह डाला कि वह अपना घर बेचकर उसे डेढ़ लाख रूपए दे।
यह भी पढ़ें
दिवाली में महाकाल मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जानें कौन है इसके पीछे

पहले दी मुखाग्नि फिर की पुलिस में रिपोर्ट

मनोज की मां के अलावा उसकी पत्नी ने भी उसे वापस घर आकर अपने पिता को मुखाग्नि देने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन घर वापस आने के बजाए मनोज ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। बेटे को लाख बार मनाने के बावजूद कोई परिणाम निकलता न देख पार्वती ने स्वयं ही अपने पति को मुखाग्नि दी और अपनी दोनों बेटियों के साथ 2 दिन बाद जाकर पुलिस में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।

Hindi News / Shahdol / बेटे की मां से घिनौनी डिमांड, ‘पैसे दो तभी पापा को दूंगा मुखाग्नि’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.