bell-icon-header
शाहडोल

अब इस दिन शहडोल आएंगे PM मोदी, दौरे को लेकर मिली नई तारीख

27 जून का दौरा निरस्त होने के बाद अब 1 जुलाई को शहडोल आएंगे प्रधानमंत्री मोदी। CM शिवराज ने दी जानकारी।

शाहडोलJun 26, 2023 / 10:25 pm

Faiz

अब इस दिन शहडोल आएंगे PM मोदी, दौरे को लेकर मिली नई तारीख

मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल दौरा निरस्त होने के बाद अब दौरे की नई तारीख भी तय हो गई है। पीएम मोदी अब 1 जुलाई 2023 को शहडोल आकर यहां होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस संबंध में खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।

आपको बता दें कि, पहले पीएम मोदी मंगलवार 27 जून को भोपाल के साथ शहडोल दौरे पर आने वाल थे, लेकिन भारी बारिश के अलर्ट के कारण उनका शहडोल दौरा निरस्त कर दिया गया है। हालांकि, सीएम शिवराज ने ही दौरा निरस्त होने के संबंध में जानकारी देते हुए जल्द ही नई तारीख तय होने की बात कही थी। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ही पीएम मोदी के आगमन की नई तारीख घोषित करते हुए कहा कि, पीएम के आने की 1 जुलाई डेट फाइनल हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- भोपाल में PM मोदी का रोड शो भी कैंसिल, नया शेड्यूल जारी

 

सीएम शिवराज ने दी जानकारी

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए बताया कि, ‘कल 27 जून को स्थगित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शहडोल के आगमन की आगामी तिथि तय हो गई है। अब पीएम मोदी 1 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया में होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।’


सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का होगा शुभारंभ

आपको बता दें कि, पीएम मोदी शहडोल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य, जनजातीय कार्य, आयुष मंत्रालय और देश के 17 राज्यों के प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के 20 जनजातीय बहुल जिलों के 89 विकास खंडों के करीब 3 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स के 2 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को सिकल सेल जेनेटिक काउन्सलिंग कार्ड का वर्चुअली बांटे जाएंगे। इन कार्डों में सिकल सेल एनीमिया के परीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट होगी।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सिकल सेल ऑपरेशन गाइड-लाइन का अनावरण, नेशनल सिकल सेल पोर्टल और डेशबोर्ड का भी शुभारंभ किया जाएगा। सिकल सेल मेनुअल का भी अनावरण होगा। कार्यक्रम का प्रदेश के 25 हजार 5 सौ से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इनमें प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ सिविल अस्पताल, जिला अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, चिकित्सा महाविद्यालय, शहरी स्थानीय निकाय और नगर निगम मुख्यालय शामिल हैं। कार्यक्रम में प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया के उन्मूलन संबंधी फिल्म का प्रदर्शन होगा। प्रधानमंत्री, ग्रामीणों और जन-प्रतिनिधियों से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही, पीएम यहां सामूहिक भोज में भी शामिल होंगे।

 

यह भी पढ़ें- स्कूलों के लिए खास गाइडलाइन जारी : अब इस नियम से स्कूल बसों में बैठेंगे आपके बच्चे


पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण योजना का शुभारंभ भी करेंगे। देश में पहली बार प्रदेश में 3 करोड़ 57 लाख आयुष्मान हितग्राहियों को डिजिटल आयुष्मान कार्ड बांटे जाएंगे। प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पीवीसी आयुष्मान कार्ड बांटे जाएंगे। इसके लिए पंचायत स्तर पर आयुष्मान ग्राम सभा होगी, जिसमें आयुष्मान हितग्राहियों के नाम पढ़े जाएंगे।

Hindi News / Shahdol / अब इस दिन शहडोल आएंगे PM मोदी, दौरे को लेकर मिली नई तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.