शाहडोल

माता सीता ने श्री हनुमान को अशोक वाटिका में दिया था अजर-अमर का वरदान, पूजा से संकटो का होता है नाश

सभी शक्तियों के स्रोत है भगवान हनुमान

शाहडोलApr 19, 2019 / 08:44 pm

raghuvansh prasad mishra

माता सीता ने श्री हनुमान को अशोक वाटिका में दिया था अजर-अमर का वरदान, जयंती पर पूजा से संकटो का होता है नाश

शहडोल। सस्कृत कालेज के प्राचार्य दीनबंधु मिश्रा ने हनुमान जयंती पर बताया कि मान्यता है कि सीता ने हनुमान को लंका की अशोक वाटिका में राम का संदेश सुनने के बाद आशीर्वाद दिया था कि वे अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता और अजर-अमर रहेंगे। अजर- अमर का अर्थ है कि जिसे ना कभी मौत आएगी और ना ही कभी बुढ़ापा। इस कारण भगवान हनुमान को हमेशा शक्ति का स्रोत माना गया है क्योंकि वे चीरयुवा हैं।वैसे तो हनुमानजी को सभी मनोकामनाओं की पूर्ती करने वाला देव माना जाता है। उनकी आराधना करना हमेशा शुभ फलदायी रहता है। लेकिन मंगलवार, शनिवार, हनुमान अष्टमी और हनुमान जयंती पर की गई साधना विशेष फलदायी होती है। हनुमानजी की उपासना से दुख,क्लेश, रोग और संकटों का नाश होता है और सुख,समृद्धि का वरदान प्राप्त होते हैं। शास्त्रों में कई तरह से हनुमानजी की पूजा,आराधना का विधान है। लेकिन कुछ खास अवसरों पर सहज,सरल उपाय से साधक अपनी कैसी भी मुश्किल हो उससे छुटकारा प्राप्त कर धन, एश्वर्य और सुख,समृद्धि प्राप्त कर सकता है
हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा
शहर के घरौला नाथ स्वामी, पुराने बसस्टैण्ड मंदिर, कल्याणपुर स्थिति हनुमान मंदिर और राजेन्द्र टाकीज के पास दक्षिणमुखी हनुमान मंदिरं में हनुमान जयंती धार्मिक आयोजनो के साथ धूम-धाम से मनाई गई। मंदिरो में अखण्ड मानस पाठ के साथ विशेष आरती की गई। इसी के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से शाम को शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभा यात्रा जेल विल्डिंग, गांधी चौक होते हुए घरौला नाथ स्वामी मंदिर पहुंची। जहां शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहें।
कल्याणपुर में मेले का आयोजन
संभागीय मुख्यालय के समीपी कल्याण पुर हनुमान मंदिर में अखण्ड मानस पाठ का हनुमान जयंती पर समापन हुआ। इसके बाद विशेष अनुष्ठानो के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।शाम को हर साल की तरह इस साल भी मेले का आयोजन किया गया। जहां शहर के लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया। पुजारी गोलू महराज ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तातां लगा रहा। जिसका सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
मानस के बाद भण्डारे का आयोजन
पुराने बस स्टैण्ड के पीछे स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओ ने मारुति नंदन की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। शुक्रवार को मानस समापन व हवन पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें देर शाम तक नगर के श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने मंदिर पहुंचे।
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में मनाई जयंती
पवन पुत्र हनुमान जी की जयंती हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी शुक्रवार को छिरहा तालाब के समीप दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, पुरानी जेल के समीप स्थित मंदिर में धूम-धाम से मनाई गई। इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे से अखण्ड मानस पाठ का समापन हुआ। उसके उपरांत नगर में बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। रामेश्वरी धाम हनुमान मंदिर में भी विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया हैं। इसके बाद दोपहर 1 बजे से मंदिर में भण्डारे का आयोजन किया गया।

Hindi News / Shahdol / माता सीता ने श्री हनुमान को अशोक वाटिका में दिया था अजर-अमर का वरदान, पूजा से संकटो का होता है नाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.