bell-icon-header
सिवनी

ट्रक चालक की रफ्तार बनी जानलेवा, दो की मौत

– एनएच 44 पर खड़े ट्रक से टकराया पीछे से आ रहा ट्रक

सिवनीSep 26, 2024 / 07:08 pm

sunil vanderwar

टक्कर मारने वाला ट्रक, क्षतिग्रस्त।

सिवनी/मोहगांव. नेशनल हाईवे नंबर 44 पर तेज रफ्तार ट्रक के चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हटते ही सामने सडक़ किनारे खड़े दूसरे ट्रक से जा भिड़ा। हादसे में चालक की लापरवाही खुद के लिए जानलेवा साबित हुई। साथ ही उसके एक सहयोगी की भी मौत हो गई।
कुरई थाना अंतर्गत एनएच 44 पर मोहगांव सडक़ गांव में मंगलवार की रात 12:30 बजे ट्रक क्रमांक एपी 16 टीएच 1235 के चालक ने सडक़ किनारे ट्रक खड़ा रख उतरे थे। इसी दौरान नागपुर की ओर से आ रहे मछली लेकरजा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 70 जीटी 2446 के चालक ने अनियंत्रित हो कर सामने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टक्कर मारने वाले ट्रक पर सवार तौफिक पिता रोजदार (36) एवं फारूक अहमद पिता जाकिर हुसैन (30) दोनों निवासी हरियाणा की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इस टक्कर से सामने खड़ा ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि रात्रि का समय था, दिन के समय यहां से अधिक आवाजाही होती है, कई लोग चपेट में आ सकते थे।
इनका कहना है –
हाईवे पर वाहनों की रफ्तार खतरनाक साबित हो रही है। मोहगांव में खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मारने वाले ट्रक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए हैं। हादसों पर नियंत्रण के लिए पुलिस सभी वाहन चालकों को चैकिंग के दौरान जागरुक कर रही है।
एलएस झारिया, टीआई कुरई

दाल और पपीते से भरे ट्रक में हुई टक्कर

कोतवाली थाना क्षेत्र में छिंदवाड़ा रोड फोर लेन ब्रिज के पास खड़े ट्रक से दूसरे ट्रक की टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार नागपुर से दाल भरकर पटना बिहार जा रहा ट्रक क्रमांक यूपी 65 जीटी 1526 के टायर फट जाने से चालक ने अपने ट्रक को सडक़ किनारे खड़ा कर दिया था। वहीं पपीता भरकर आंध्र प्रदेश से फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 2568 के चालक को मंगलवार को सुबह पांच बजे नींद की झपकी आने से से नियंत्रण ट्रक से हट जाने के चलते सामने खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया। दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हैं। चालक को हल्की चोट हैं।
जंगल में पुलिस को देख भागे जुआरी
कुरई थाना क्षेत्र के सुकतरा-कलबोड़ी जंगल का मामला

कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुकतरा-कलबोड़ी के जंगल में जुआ का अवैध धंधा होने की सूचना आए दिन सामने आ रही हैं। पूर्व में कई बार जुआरी पकड़ाए भी जा चुके हैं, लेकिन ये गतिविधि नहीं रूक रही। सोमवार-मंगलवार की रात को जब पुलिस मुखबिर से मिली सूचना पर सुकतरा-कलबोड़ी के जंगल में पहुंची, तो जुआरी मौके से भागने में सफल हो गए।
कुरई थाना प्रभारी एलएस झारिया ने बताया कि जंगल में रात्रि में जुआ फड चल रहा था। स्टाफ के साथ हम जंगल में पहुंचे, जहां मोमबत्ती जलाकर पांच से छह जुआड़ी ताशपत्ती पर रुपया लगाकर खेल रहे थे। लेकिन आहट पाकर अंधेरे में सभी जुआरी भाग निकले। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व एक जुआरी पुलिस को देख भाग रहा था जिसकी करेंट में मौत हो गई थी। एक बार फिर से जुआरी बेखौफ जंगल में फड़ लगाकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुलिस के बीच से किसी तरह सूचनाएं जुआरियों तक पहुंचने की बात भी चर्चा में है।

Hindi News / Seoni / ट्रक चालक की रफ्तार बनी जानलेवा, दो की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.