अगस्त 2024 में सिवनी-छिंदवाड़ा-नागपुर रेल सेक्शन में सौंसर के पास रेलवे ब्रिज नंबर-94 में दरार आ गई। तब से ही छिंदवाड़ा से भंडारकुंड तक रेल सेक्शन सस्पेंड चल रहा है। इस सेक्शन में कोई भी ट्रेन का परिचालन नहीं हो रहा है। नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस नागपुर से डायवर्ट मार्ग से वाया आमला होते हुए छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर से होते हुए शहडोल तक चलाई जा रही है। इसी डायवर्ट मार्ग से इस ट्रेन का परिचालन लगभग ढाई माह से हो रहा है। जिसकी वजह से ट्रेन आए दिन देरी से चल रही है। रेलवे से जुड़े जानकारों का कहना है कि जब तक ट्रेन पूर्व निर्धारित रूट से नहीं चलती है तब तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस के देरी से चलने का सिलसिला जारी रहेगा।
नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन मध्य रेलवे नागपुर मंडल की है। इसके बावजूद भी इस ट्रेन को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। नागपुर से ट्रेन के रवाना होने का समय सुबह 8 बजे है। बताया जाता कि नागपुर में यह ट्रेन प्लेटफॉर्म पर समय पर खड़ी भी हो गई थी। इसके बावजूद भी मध्य रेलवे ने इसे मंगलवार को दोपहर एक बजे रवाना किया। बताया जाता है कि इस ट्रेन से आय भी रेलवे को नहीं हो रही है। ऐसे में इसे प्राथमिकता भी नहीं दी जा रही है। यह ट्रेन आए दिन सिवनी दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास पहुंच रही है।
मंगलवार को शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस भी सिवनी ट्रेन एक घंटे की देरी से दोपहर दो बजे पहुंची। जबकि इस ट्रेन के सिवनी पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12.53 बजे है।
डायवर्ट ट्रेनों का रनिंग स्टेटस की जानकारी एप पर नहीं मिल पा रही है। रेलवे स्टेशन पर भी फोन न होने की वजह से लोग जानकारी नहीं ले पा रहे हैं। स्टेशन पर भी पहुंचने के बाद ट्रेन की स्थिति पता नहीं चल पा रही है। ऐसे में जरूरी है कि रेलवे ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी देने के लिए एक व्यवस्था बनाए।