bell-icon-header
सिवनी

Madhya Pradesh Big News Today: बेटी की जिंदगी बचाने कुएं में कूदे पिता, फिर पुत्र ने भी लगाई छलांग, तीनों की मौत

Madhya Pradesh Big News Today: सिवनी जिले के थाना धूमा क्षेत्र के अंतर्गत धपारा गांव में मंगलवार को खेत के कुएं में डूबकर तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पिता अपने बेटे और बेटी के साथ खेत में दवाई छिड़कने गया था। दवाई का छिड़काव करते वक्त बेटी का पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरी।

सिवनीDec 06, 2023 / 09:48 am

Sanjana Kumar

Madhya Pradesh Big News Today: सिवनी जिले के थाना धूमा क्षेत्र के अंतर्गत धपारा गांव में मंगलवार को खेत के कुएं में डूबकर तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब पिता अपने बेटे और बेटी के साथ खेत में दवाई छिड़कने गया था। दवाई का छिड़काव करते वक्त बेटी का पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरी। बच्ची को डूबता देख पिता ने भी कुएं में छलांग लगा दी और और पिता को डूबते देख बेटा भी कुएं में कूद गया। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम सुभाष गंगाराम साहू (50) निवासी मोहगांव संत नगर, अर्पित साहू (13) और अर्पिता साहू (11) वर्ष है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता, पुत्र और पुत्री तीनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खेत में खोदा गया था कच्चा कुआं

धूमा के धपारा गांव के नजदीक एक खेत में कच्चा कुआं खोदा गया था, जो खुला पड़ा था। अब पुलिस जांच में जुटी है कि बेटा-बेटी समेत पिता इस कुएं में कैसे डूब गए। पुलिस इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। साथ ही कुआं खोदने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1732051662637023473?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख

घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, ‘सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थाना अंतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक एवं दु:खद है। मैं दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें।’

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1732055009125339200?ref_src=twsrc%5Etfw

कमलनाथ ने भी दी श्रद्धांजलि

पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी घटना को लेकर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘सिवनी जिले के धूमा क्षेत्र थाना अंतर्गत धपारा गांव में कुएं में डूबकर 3 लोगों की मृत्यु का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दें।’

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh Big News : 10 घंटे रेस्क्यू कर बचाई जान, लेकिन अस्तपताल में जिंदगी की जंग हार गई बोरवेल में गिरी 4 साल की मासूम माही

Hindi News / Seoni / Madhya Pradesh Big News Today: बेटी की जिंदगी बचाने कुएं में कूदे पिता, फिर पुत्र ने भी लगाई छलांग, तीनों की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.