विभाग ने केवलारी विकासखंड के ग्राम सरेखा खुर्द प्रतिष्ठान की सीएम हेल्पलाइन में हुई दर्ज शिकायत की जांच की गई एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए। ग्राम ऊगली में स्थित मधुबन होटल से खाद्य पदार्थ मावा गुजिया का नमूना लिया गया एवं एक्सपाइरी डेट की कोल्ड ड्रिंक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2500 रुपए को मौके पर विनिष्टीकरण किया गया एवं धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया। ग्राम पांडिया छपारा स्थित चौहान होटल से पनीर का नमूना लिया गया। इसी तरह सिवनी नगरीय क्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार स्थित नेम स्वीट्स एवं श्याम स्वीट से दूध बफी, नमकीन, कुंदा का पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया।