scriptBig news: दुकानों में बिक रही एक्सपाइरी कोल्ड ड्रिंक, विभाग ने किया नष्ट | BigExpired cold drinks being sold in shops, department destroyed them | Patrika News
सिवनी

Big news: दुकानों में बिक रही एक्सपाइरी कोल्ड ड्रिंक, विभाग ने किया नष्ट

पदार्थों के नमूने लेकर जारी किया सूचना सुधार पत्र

सिवनीOct 24, 2024 / 12:43 pm

ashish mishra

सिवनी. त्योहार सीजन आते ही खाद्य विभाग की जांच शुरु हो गई है। नागरिकों को गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देशों के परिपालन में खाद्य एवं सुरक्षा प्रशासन विभाग के दल ने खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूने लिए। श्रवणी मार्केट बरघाट से गुड़ ,चना, फूटाना, पटले किराना स्टोर धारना से सोयाबीन तेल और सोन पापड़ी, प्रभु दयाल खोवा भंडार से खोवा, आभा किराना स्टोर गंगाई रैयत भीमगढ़ कॉलोनी छापारा से महोत्सव सोयाबीन तेल और नोवा घी का नमूना लिया गया तथा अनियमितता पाए जाने पर धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया। इसी तरह वसिम किराना स्टोर गंगाई रैयत से नहाकाश सोयाबीन तेल और साबूदाना, खान किराना स्टोर गंगाई रैयत से महाकरना सोयाबीन तेल और मेथी दाना का गुणवत्ता जांच हेतु सेंपल लेकर खाद्य प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया।
एक्सपाइरी डेट की कोल्ड ड्रिंक की नष्ट
विभाग ने केवलारी विकासखंड के ग्राम सरेखा खुर्द प्रतिष्ठान की सीएम हेल्पलाइन में हुई दर्ज शिकायत की जांच की गई एवं विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए। ग्राम ऊगली में स्थित मधुबन होटल से खाद्य पदार्थ मावा गुजिया का नमूना लिया गया एवं एक्सपाइरी डेट की कोल्ड ड्रिंक जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2500 रुपए को मौके पर विनिष्टीकरण किया गया एवं धारा 32 के तहत सुधार सूचना पत्र जारी किया गया। ग्राम पांडिया छपारा स्थित चौहान होटल से पनीर का नमूना लिया गया। इसी तरह सिवनी नगरीय क्षेत्र स्थित बुधवारी बाजार स्थित नेम स्वीट्स एवं श्याम स्वीट से दूध बफी, नमकीन, कुंदा का पेड़ा का नमूना जांच हेतु लिया गया।

Hindi News / Seoni / Big news: दुकानों में बिक रही एक्सपाइरी कोल्ड ड्रिंक, विभाग ने किया नष्ट

ट्रेंडिंग वीडियो