प्रस्तावित प्रोजेक्ट को गति देने के उद्देश्य से सांसद भारती पारधी ने संसद भवन में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। सांसद ने पत्र के माध्यम से उन्हें इस कार्य की आवश्यकता और क्षेत्र में होने वाले औद्योगिक-आर्थिक विकास के विषय में अवगत कराया।
यह भी पढ़ें: Salary Hike – एमपी में वेतन वृद्धि पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 17 सौ से 25 सौ रुपए तक का होगा लाभ
सांसद भारती पारधी ने बताया कि यह एक्सप्रेस वे दिल्ली-लखनादौन और रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे को जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा। इसके साथ ही क्षेत्र की रोड कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति में भी नया आयाम जोड़ेगा।
सिवनी-बालाघाट मार्ग को सांसद भारती पारधी ने विशेष रूप से परियोजना में यथावत बनाए रखने की उम्मीद जताई, ताकि स्थानीय निवासियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को प्राथमिकता दी जा सके। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद को इस विषय पर ध्यान देकर अधिकारियों से चर्चा करने आश्वस्त किया है।
प्रस्तावित 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे होगा। इसकी लंबाई करीब 300 किलोमीटर होगी। 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से उत्तर और दक्षिण के राज्य जुड़ेंगे। इस प्रोजेक्ट में एमपी के आदिवासी इलाकों के महानगर सिवनी और बालाघाट का अन्य अनेक महानगरों से सीधा संपर्क हो सकेगा। प्रस्तावित 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस के निर्माण के साथ ही सिवनी बालाघाट जिलों की आर्थिक प्रगति होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।