bell-icon-header
सिवनी

अंतरराज्यीय ठग गिरोह से बरामद हुए 229 एटीएम कार्ड

– एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार
– लखनादौन पुलिस ने किया खुलासा

सिवनीSep 27, 2024 / 05:40 pm

sunil vanderwar

पुलिस की हिरासत में एटीएम के ठग आरोपी।

सिवनी. एटीएम मशीन से रुपए निकालने गए लोगों को झांसा देकर एटीएम कार्ड बदलकर रुपए ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। कई दिनों तक लगातार नजर रखने के बाद पुलिस ने आरोपियों को एटीएम के पास खड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस भी हैरत में पड़ गई, जब आरोपियों के पास से 229 एटीएम कार्ड बरामद हुए।

एसडीओपी लखनादौन अपूर्व भलावी ने बताया कि आठ जुलाई को प्रार्थीया दीपशिखा पिता दशरथ पटेल (18) निवासी मोहगांव कला हाल मुकाम वार्ड नंबर सात समनापुर लखनादौन अपने एटीएम से पैसे निकालने चट्टी पेट्रोपपंप चौराहा पर बने एटीएम मशीन गई थी। जहां युवती के एटीएम कार्ड का उपयोग करने पर एटीएम सपोर्ट नहीं कर रहा था। तब दो-तीन बार एटीएम कार्ड मशीन में डालकर पैसे निकालने की कोशिश की थी, तब पैसे नहीं निकले तो युवती के पीछे खड़े व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड अपने हाथ में ले लिया और कहा कि हम आपके रुपए निकाल देते हैं।
अंजान व्यक्ति ने युवती का एटीएम कार्ड मशीन में डालकर चैक किया और कहा कि तुम्हारा एटीएम काम नहीं कर रहा है। इतना कहकर एटीएम कार्ड वापस कर दिया और वहां से चले गए। युवती भी अपने घर चली गई और घर जाकर देखा तो उसकी मम्मी के बैंक खाते से 36000 रुपए निकलने का मोबाइल पर मैसेज आया। तब युवती ने उन लोगों का दिया गया एटीएम कार्ड चैक किया जो किसी मोह. इस्तिखार के नाम का होना पता चला। युवती ने एटीएम कार्ड बदलकर अपने साथ ठगी किए जाने की जानकारी लगने पर इसकी रिपोर्ट लखनादौन थाना में दर्ज कराई।

एटीएम के पास रैकी करते पकड़ाए
लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी ने इस ठगी के मामले में थाने से टीम गठित कर ठगी करने वाले गिरोह को तलाशने नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान 26 सितम्बर को पुलिस को लखनादौन के अलग-अलग एटीएम मशीनों के आस-पास ठगी करने के चार संदिग्ध व्यक्ति रेकी करते दिखाई दिए। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। इनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 229 एटीएम कार्ड व दो मोटर साईकिल एवं नगदी 15 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। चारों आरोपियों ने लखनादौन में आठ जुलाई को वारदात करना स्वीकार कर लिया है।

महाराष्ट्र, यूपी में भी करते हैं वारदात
आरोपियों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि अधिकतर शहर के बाहर छोटे कस्बों में सीधे-साधे लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। ये एटीएम पर खड़े होकर ऐसे ग्राहकों पर नजर रखते हैं, जिन्हे अच्छे से एटीएम चलाना नही आता है। उनका एटीएम पिन नम्बर देख लेते हैं, एटीएम कार्ड बदलने के बाद तुरंत ही कार्ड से रूपए निकाल लेते हैं। ये गिरोह महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में भी वारदात करता रहा है।

उत्तरप्रदेश के हैं चारों गिरफ्तार आरोपी
संदीप सैनी पिता राज कुमार सैनी (32) निवासी नवादा रोड गणपति गैस गोदाम स्मार्ट सिटी कॉलोनी सहारनपुर उत्तरप्रदेश, शिवम कुमार पिता जगपाल सिंह सैनी (28) निवासी लाहक कलां मंडावली जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश, पिन्टू सैनी पिता राजु कुमार सैनी (40) निवासी आलमगीपुर दूधली थाना चरथावर जिला मुजफ्फर नगर उत्तरप्रदेश, मोंटी सैनी पिता पहल सिंह सैनी (37) साल निवासी कुरल्की थाना केन्दुकी जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

सफल रहे पुलिस के प्रयास
एटीएम कार्ड बदलने वाला गिरोह पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इनको पकडऩे पुलिस ने लगातार कई दिनों तक एटीएम के आस-पास नजर रखी, तब जाकर सफलता मिली। आरोपियों की गिरफ्तारी में लखनादौन थाना प्रभारी निरीक्षक केपी धुर्वे, एएसआई हरिसिंह पटेल, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार वानखेड़े, आरक्षक नवनीत पांडेय, धनेश्वर यादव, होमेश्वर गायकवाड, संदीप उईके, चालक प्रकाश उईके सहयोगी रहे।

Hindi News / Seoni / अंतरराज्यीय ठग गिरोह से बरामद हुए 229 एटीएम कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.