bell-icon-header
सीहोर

7 मार्च से शुरु होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, लाखों लोगों के लिए 2 दिन पहले से तैनात हो जाएंगे अफसर

Pandit Pradeep Mishra Katha पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों देशभर में कथा सुना रहे हैं लेकिन जल्द ही एमपी में उनका कार्यक्रम होगा। मार्च के पहले ही सप्ताह में उनकी कथा शुरु हो जाएगी। कथा में आनेवाले लाखों लोगों के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं। यह कार्यक्रम सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में होगा जहां कथा के दो दिन पहले से ही प्रशासन मोर्चा संभाल लेगा।

सीहोरFeb 23, 2024 / 02:15 pm

deepak deewan

पंडित प्रदीप मिश्रा

Pandit Pradeep Mishra Katha पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों देशभर में कथा सुना रहे हैं लेकिन जल्द ही एमपी में उनका कार्यक्रम होगा। मार्च के पहले ही सप्ताह में उनकी कथा शुरु हो जाएगी। कथा में आनेवाले लाखों लोगों के लिए व्यवस्थाएं बनाई जा रहीं हैं। यह कार्यक्रम सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में होगा जहां कथा के दो दिन पहले से ही प्रशासन मोर्चा संभाल लेगा।

यह भी पढ़ें – पंडित मिश्रा की कथा में पहुंच गए 10 लाख लोग, शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा

कुबेरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर पंडित प्रदीप मिश्रा की महा शिव पुराण होगी। यहां 7 से 14 मार्च तक सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

 

कथा में आनेवाले लाखों लोगों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसके लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी ने रेस्ट हाउस में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों और विठ्ठलेश्वर सेवा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़ें – तख्त पर एक करवट सोते थे आचार्य, दवा तक का कर दिया था त्याग, जानिए कैसे बीता बचपन

यहां कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कथा के दौरान बेहतर इंतजाम करने एवं लोगों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल हाईवे पर आवागमन सुगम बनाए रखने के लिए मार्ग परिवर्तित करने और वैकल्पिक मार्ग के संबंध में चर्चा की। बैठक से पहले कलेक्टर और एसपी ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से विचार विमर्श किया।

यह भी पढ़ें— तीन दर्जन बड़े नेताओं के साथ बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! ऐसे रोक रही कांग्रेस

कथा के दौरान पानी, बिजली, साफ सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत की व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

खुद कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने कथा स्थल के आसपास के स्थानों, मार्गों का जायजा लिया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए पर्याप्त अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही उन्हें 2 दिन पहले ही तैनात कर दिए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें—तख्त पर एक करवट सोते थे आचार्य, दवा तक का कर दिया था त्याग, जानिए कैसे बीता बचपन

कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी वे 5 मार्च को अपने डयूटी स्थल पर पहुंचकर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को भली भांति समझ लें। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर सीहोर में होनवाले कार्यक्रमों में पिछले कई सालों से भगदड़ मच रही है। पिछले साल तो कई भक्तों की मौत भी हो गई थी।

यह भी पढ़ें—गर्मी ने बिगाड़ा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल, जानिए कब लगेगी आचार संहिता

Hindi News / Sehore / 7 मार्च से शुरु होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, लाखों लोगों के लिए 2 दिन पहले से तैनात हो जाएंगे अफसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.