सीहोर

Pandit Pradeep Mishra : अब तक नहीं सुलझा सीहोर वाले बाबा का विवाद, झूठी निकली सुलह की खबर

Pandit Pradeep Mishra : इंटरनेशनल कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच सुलह की खबरें झूठी हैं। इसकी पुष्टि खुद प्रेमानंद जी महाराज के शिष्यों ने की है।

सीहोरJun 29, 2024 / 04:27 pm

Himanshu Singh

Pandit Pradeep Mishra : मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित कुबरेश्वर धाम के प्रमुख पंडित और मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद जी महाराज के बीच चल रही सुलह की खबरें झूठी हैं। इसका खंडन प्रेमानंद जी महाराज के प्रतिनिधियों द्वारा वीडियो जारी करके किया गया है। बता दें कि, बीते दिनों एक न्यूज खूब वायरल हो रही थी कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदीप मिश्रा और प्रेमानंद महाराज के बीच सुलह हो गई है, लेकिन प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने इस खंडन कर दिया है।

क्या था पूरा मामला


पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कह दिया था कि राधा जी बरसाना की रहने वाली नहीं थी। बरसाना तो राधा रानी के पिता ब्रसभानु जी की कचहरी थी। जहां वह साल में एक बार जाती थी। आगे उन्होंने कहा था कि राधा रानी का विवाह किसी अनन्य घोष के साथ हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। जैसे ही यह वीडियो प्रेमानंद जी महाराज के संज्ञान में आया उन्होंने इस पर नाराजगी व्यक्त की। प्रेमानंद जी महारान ने कहा कि एक भागवत प्रवक्ता लाडली जू के बारे में बोल रहा है। लाडली जू के बारे में बिना जाने उसे बोलने का अधिकार नहीं है। गुस्से में प्रेमानंद जी महाराज ने प्रदीप मिश्रा को कहा था कि तुझे नर्क में जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, उन्हीं का यश खाकर जीते हो और ऐसी बातें करते हो।
Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़ कर मांगी माफी, राधारानी पर दिया था विवादित बयान


दरअसल, बीते दिनों एक न्यूज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। जिसमें यह खबर सामने निकलकर आई थी कि मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेमानंद जी महाराज और प्रदीप मिश्रा के बीच सुलह करवाई है। इधर, प्रेमानंद जी महाराज के दो शिष्यों ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि प्रेमानंद जी महाराज और पंडित प्रदीप मिश्रा कोई सुलह नहीं हुई है।

नहीं हुई है प्रेमानंद जी महाराज और पं प्रदीप मिश्रा के बीच सुलह


प्रेमानंद जी महाराज के शिष्य और राधा केली कुंज के प्रतिनिधि नवल नागरी शरण महाराज और महामाधुरी शरण महाराज ने अपने यूट्यूब चैनल भजन मार्ग पर एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि बीते दिनों से एक न्यूज जमकर वायरल हो रही है कि मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदीप मिश्रा के बीच सुलह करा दी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास कोई फोन नहीं आया है और न ही दोनों के बीच किसी तरह की सुलह हुई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि प्रेमानंद जी महाराज के पास कोई फोन नहीं है। अगर कोई भी फोन आएगा तो हमारे पास आएगा। इसकी जिम्मेदारी हमारे पास ही है। महाराज जी के पास सीधे कोई जानकारी नहीं पहुंचाई जा सकती।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sehore / Pandit Pradeep Mishra : अब तक नहीं सुलझा सीहोर वाले बाबा का विवाद, झूठी निकली सुलह की खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.