सीहोर

Pandit Pradeep Mishra Controversy: पंडित प्रदीप मिश्रा ‘नाक रगड़कर मांगे माफी’ नहीं तो….. उज्जैन आने पर लगेगी रोक !

Pandit Pradeep Mishra Controversy: पं. प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर टिप्पणी के बाद अब दुनिया को श्रीरामचरितमानस के रूप में आचार संहिता देने वाले गोस्वामी तुलसीदास को गंवार कह दिया। इससे जनता व साधु- संतों की आस्था को ठेस पहुंची है।

सीहोरJun 26, 2024 / 09:04 am

Ashtha Awasthi

Pandit Pradeep Mishra

Pandit Pradeep Mishra Controversy: कुबरेश्वर धाम सीहोर के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। राधारानी विवाद पर उन्होंने माफी मांगी थी। साथ ही मीडिया में यह खबर आई थी कि प्रेमानंद महाराज जी के साथ उनकी सुलह हो गई है। हालांकि इस पर दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी लेकिन मथुरा के संतों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। उज्जैन से लेकर मथुरा तक में पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध जारी है।

साधु- संतों की आस्था को ठेस पहुंची

पं. प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर टिप्पणी के बाद अब दुनिया को श्रीरामचरितमानस के रूप में आचार संहिता देने वाले गोस्वामी तुलसीदास को गंवार कह दिया। इससे जनता व साधु- संतों की आस्था को ठेस पहुंची है। इस बड़बोलेपन पर उज्जैन के मौन तीर्थ आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी सुमनानंद गिरि महाराज ने कहा-वे राधा रसिकों के साथ रामानंदियों से भी माफी मांगे। कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन भी दिया है। मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इसमें वे कह रहे हैं ‘हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास की तरह गंवार हैं।’ पीठाधीश्वर ने कहा, मिश्रा व्यास पीठ पर बैठने योग्य नहीं हैं।

पहले करें मंथन, तब ले न्यायसंगत फैसले

-तुलसीदास गंवार नहीं थे, श्रीरामचरितमानस जैसा महान ग्रंथ लिखा।
-कहते हैं, श्रीरामचरितमानस को काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव की मान्यता मिली थी।
-पं. मिश्रा टोटकाचार्य हो सकते हैं, लेकिन तुलसीदास की तरह अत्यंत विनम्र संत नहीं।
-जिस शिवमहापुराण का सहारा लेकर वे लोगों को टोटके बताते हैं, उसका उल्लेख पुराण में नहीं।

उज्जैन में भी विरोध

राधारानी पर टिप्पणी को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा का हर जगह विरोध हो रहा है। उज्जैन में भी उनका विरोध हुआ है। मथुरा में महापंचायत के बीच उज्जैन स्थित महर्षि सांदीपनि के वंशज पंडित रूपम व्यास ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा मथुरा जाकर प्रेमानंदजी महाराज से नाक रगड़कर माफी नहीं मांगी तो हम कोर्ट जा सकते हैं। साथ ही उज्जैन में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।

Hindi News / Sehore / Pandit Pradeep Mishra Controversy: पंडित प्रदीप मिश्रा ‘नाक रगड़कर मांगे माफी’ नहीं तो….. उज्जैन आने पर लगेगी रोक !

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.