मां के शव के पास बिलखता मिला मासूम
घटना मिडघाट क्षेत्र के खंबा नंबर 776/13 के पास की है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के चालक ने कंट्रोल रूम में सूचना दी थी कि मिडघाट एरिया में एक महिला ट्रेन से टकराई है। जिसके बाद जीआरपी पुलिस नर्मदापुरम और बुधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था और पास ही अंधेरे में कड़ाके की ठंड में मासूम बच्चा रो रो रहा था। बच्चे को मां के शव के पास रोता हुआ देख पुलिसकर्मियों का दिल भी पसीज गया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया साथ ही मासूम बच्चे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें