10 जून को खोजा गया था रेडियो विस्फोट को
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष 10 जून को एक रेडियो टेलीस्कोप की मदद से इस रेडियो विस्फोट को खोजा गया था। जहां इसकी शुरुआत हुई, उस आकाशगंगा का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने चिली में मौजूद यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी और वेरी लार्ज टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया। वैज्ञानिकों का कहना है यह रेडियो बस्र्ट अब तक खोजे गए एफआरबी में सबसे पुराना और दूर का है।
क्या होते हैं एफआरबी
एफआरबी रेडियो वेव्ज के चमकदार विस्फोट होते हैं। इनकी अवधि मिली सेकंड में होती है। सबसे पहले एफआरबी को वर्ष 2007 में खोजा गया था। उस वक्त से ही वैज्ञानिक इसके मूल सोर्स को खोज रहे हैं। ये विस्फोट इतने शक्तिशाली होते हैं कि सेकंड के हजारवें हिस्से में इतनी ऊर्जा पैदा करते हैं, जितनी सूर्य एक वर्ष में करता है।