राजपूत दूल्हे ने भी लौटाए थे 11 लाख रुपए
चित्तौड़गढ़ के एक राजपूत परिवार में दूल्हे के पिता ने दस्तूर में मिले 11 लाख रुपए लौटाते हुए एक रुपया व नारियल लेकर बेटे का विवाह कर समाज को संदेश दिया था। सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक भूरसिंह राणावत की पुत्र मधु राणावत से विवाह करने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमृतसिंह पुत्र महेन्द्र सिंह राठौड़ बारात लेकर नागौर जिले के मांडल देवा गांव से पहुंचे थे। जहां विवाह समारोह में वधु पक्ष की ओर से तिलक दस्तूर में 11 लाख रुपए रखे गए। लेकिन, दूल्हे के पिता ने यह राशि लौटा दी और एक रुपया नारियल लेकर बेटे का विवाह संपन्न किया था।