scriptगणेशजी के दर्शन को जा रहे जयपुर के दो पदयात्री बनास नदी में बहे, वृद्ध की मौत | Two pilgrims from Jaipur going to visit Ganeshji got swept away in Banas river, old man died | Patrika News
सवाई माधोपुर

गणेशजी के दर्शन को जा रहे जयपुर के दो पदयात्री बनास नदी में बहे, वृद्ध की मौत

चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र में डिडायच गांव में बनी बनास नदी की रपट पार करते समय बुधवार को दो लोग बह गए। इनमें एक महिला को बचा लिया गया। जबकि घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद वृद्ध का शव मिला।

सवाई माधोपुरSep 04, 2024 / 06:48 pm

Kamlesh Sharma

सवाईमाधोपुर। चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र में डिडायच गांव में बनी बनास नदी की रपट पार करते समय बुधवार को दो लोग बह गए। इनमें एक महिला को बचा लिया गया। जबकि घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद वृद्ध का शव मिला।
जानकारी के अनुसार सांगानेर तहसील क्षेत्र से करीब 80 यात्री त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करने को पैदल ही रणथम्भौर, सवाईमाधोपुर जा रहे थे। सभी यात्री नाचते-गाते खुशी मना रहे थे। बुधवार सुबह 8 बजे डिडायच गांव में बनास नदी की रपट पार करने के दौरान एक महिला यात्री ग्यारसी देवी फिसल कर पानी में जा गिरी। वह ट्रैक्टर के पीछे चल रही थी। वहीं महिला को बचाने के प्रयास में गोविंदराम पुत्र राधेश्याम उम्र 70 साल निवासी तेजावाला तहसील सांगानेर जिला जयपुर भी बह गया।
यह भी पढ़ें

नदी में बहे युवक को बचाते दूसरा युवक भी डूबा, एक शव निकाला

आसपास के लोगों की सहायता से ग्यारसी देवी को तो बचा लिया, लेकिन गोविंदराम का पता नहीं चल पाया। घटना के बाद मौके पर तहसीलदार नीरज कुमार एवं थाना प्रभारी हरभान सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। काफी देर तक बुजुर्ग का पता नहीं लगने पर सवाईमाधोपुर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।
यह भी पढ़ें

अचानक कच्चे मकान की दीवार ढही, महिला व 5 वर्षीय मासूम की मौत

करीब 10 घंटे के बाद बहे स्थान से 400 मीटर की दूरी पर बुजुर्ग का शव मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के पोस्टमार्टम नहीं कराने की सहमति पर एसडीआरएफ की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाल परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News/ Sawai Madhopur / गणेशजी के दर्शन को जा रहे जयपुर के दो पदयात्री बनास नदी में बहे, वृद्ध की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो