bell-icon-header
सवाई माधोपुर

दर्दनाक हादसा: रणथंभौर गणेश जी जा रहे तीन पदयात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, छाया मातम

गंगापुरसिटी शहर से रणथम्भौर गणेशजी पदयात्रा में गए तीन जनों की ट्रेन की चपेट में आने में दर्दनाक मौत हो गई। तीनों गंगापुरसिटी के बड़ा मोहल्ला निवासी थे। इनमें एक किशोर भी शामिल था।

सवाई माधोपुरSep 06, 2024 / 02:32 pm

Kamlesh Sharma

गंगापुरसिटी। शहर से रणथम्भौर गणेशजी पदयात्रा में गए तीन जनों की ट्रेन की चपेट में आने में दर्दनाक मौत हो गई। तीनों गंगापुरसिटी के बड़ा मोहल्ला निवासी थे। इनमें एक किशोर भी शामिल था। घटना गुरुवार रात को करीब 11 बजे करौली जिले के सपोटरा उपखंड के नीमोदा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। शवों को सपोटरा चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए।
नारौली डांग पुलिस चौकी प्रभारी अबजीत कुमार ने बताया कि गंगापुरसिटी से रणथम्भौर के लिए जा रही पदयात्रा में शामिल श्याम 14 पुत्र गुड्डू उर्फ दीपक, कालू उर्फ दर्शन 35 पुत्र रमेश तथा तरुण 28 पुत्र रमेश वाल्मीकि निवासी हरिजन बस्ती बड़ा मोहल्ला जगह-जगह जलभराव के कारण रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे। इस दौरान नीमोदा स्टेशन के पास ट्रैक पर गंगापुरसिटी की तरफ से आई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

गणेशजी के दर्शन को जा रहे जयपुर के दो पदयात्री बनास नदी में बहे, वृद्ध की मौत

घटना की जानकारी ट्रेन चालक ने नजदीकी नीमोदा स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर नारौली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के क्षत-विक्षत शवों को लेकर सपोटरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यम से मृतकों की शिनाख्त कराई। शुक्रवार सुबह मृतकों के परिजनों के सपोटरा पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया।

मोहल्ले में छाया शोक

गंगापुरसिटी में तीनों मृतक एक ही मोहल्ले में रहते थे। इस कारण पूरे मोहल्ले में शोक छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों में दर्शन तथा तरुण संविदा पर नगरपरिषद में कार्यरत थे।

Hindi News / Sawai Madhopur / दर्दनाक हादसा: रणथंभौर गणेश जी जा रहे तीन पदयात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, छाया मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.