bell-icon-header
सवाई माधोपुर

इस साल 199 करोड़ की शराब गटक गए राजस्थान के इस जिले के शराबी, पिछले साल से 24 करोड़ की अधिक हुई बिक्री

पिछले कुछ सालों में देशी व अग्रेजी शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में 34 लाख 3 हजार 443 बल्क लीटर देशी और 10 लाख 77 हजार 710.81 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई थी।

सवाई माधोपुरJun 09, 2024 / 10:48 am

Akshita Deora

सवाईमाधोपुर जिले में सुरा सेवन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बात की गवाही खुद आबकारी विभाग के आंकड़े दे रहे हैं। आबकारी विभाग के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के सुरा प्रेमी 199.16 करोड़ की शराब गटक गए हैं। आबकरी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत छह सालों में जिले में जहां एक ओर देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है वहीं बीयर की बिक्री कम हो गई है।

इस वर्ष बढ़ गई बिक्री

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 में जहां विभाग की ओर से 175 करोड़ की शराब को बेचा गया था।वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 199.16 करोड़ तक पहुंच गया है। ऐसे में इस वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग ने करीब 24 करोड़ रुपए से अधिक की शराब को अधिक बेचा है।

बीयर की बिक्री में आ रही गिरावट

आबाकरी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों में बीयर की बिक्री लगातार कम हो रही है। 2018-19 में जहां जिले में 28 लाख 99 हजार 785.14 बल्क लीटर बीयर की बिक्री हुई थी। वहीं 2019-20 में बीयर की बिक्री गिरकर 28 लाख 30 हजार 144.30 बल्क लीटर रह गई।
यह भी पढ़ें

शुरू हुआ बकरा मंडी में कारोबार, राजस्थानी बकरों की दुबई में खासी डिमांड

देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री में हुआ इजाफा

पिछले कुछ सालों में देशी व अग्रेजी शराब की बिक्री में इजाफा हुआ है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 2018-19 में 34 लाख 3 हजार 443 बल्क लीटर देशी और 10 लाख 77 हजार 710.81 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई थी। वहीं सत्र 2019-20 में 36 लाख 72 हजार 443.16 बल्क लीटर देशी, 10 लाख 92 हजार 523.47 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है।

इनका कहना है

जिले में वर्ष 2023-24 में सरकार को 199.16 करोड़ का राजस्व मिला है। विभाग का प्रयास हर बार आवंटित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने का होता है।

अनिल कुमार यादव, जिला आबकारी अधिकारी, सवाईमाधोपुर

फिर भी लक्ष्य नहीं हो सके पूरे

भले ही जिले के लोग 199 करोड़ के अधिक की शराब पी गए हों, लेकिन इसके बाद भी आबकारी विभाग के लक्ष्य पूरे नहीं हो सके हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में वर्ष 2018-19 में 113.54 करोड़ का लक्ष्य था। इसके अनुपात में 100.58 करोड़ का राजस्व ही प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 2019-20 में 120 करोड़ का लक्ष्य होने के बाद विभाग को 116.53 करोड़ का ही राजस्व मिला था। 2020-21 में 155 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन 114.55 करोड़ का ही राजस्व मिल सका था। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 160 करोड़ का वार्षिक लक्ष्य था, लेकिन 145.11 करोड़ का ही राजस्व प्राप्त हो सका। वहीं 2022-23 में 192 करोड़ का लक्ष्य था लेकिन 175.17 करोड़ का ही राजस्व मिल सका। इसी प्रकार 2023-24 में 205 करोड़ का लक्ष्य जिले को मिला थ इसकी एवज में 199.16 करोड़ का ही राजस्व प्राप्त हुआ।

Hindi News / Sawai Madhopur / इस साल 199 करोड़ की शराब गटक गए राजस्थान के इस जिले के शराबी, पिछले साल से 24 करोड़ की अधिक हुई बिक्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.