scriptNEET UG 2024 : राजस्थान में यहां पेपर के दौरान हंगामा, गलत पेपर दिए जाने पर छात्रों ने जताया विरोध | Students created ruckus during NEET paper | Patrika News
सवाई माधोपुर

NEET UG 2024 : राजस्थान में यहां पेपर के दौरान हंगामा, गलत पेपर दिए जाने पर छात्रों ने जताया विरोध

राजस्थान के सवाई माधोपुर में नीट पेपर के दौरान हंगामा हो गया। गलत पेपर दिए जाने पर छात्रों ने विरोध और प्रदर्शन किया।

सवाई माधोपुरMay 05, 2024 / 05:15 pm

Suman Saurabh

Students created ruckus during NEET paper

सवाई माधोपुर के बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर मानटाउन में NEET UG 2024 के पेपर के दौरान हंगामा हो गया। छात्रों ने बताया कि परीक्षा के दौरान हिंदी माध्यम के छात्रों को अंग्रेजी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम के छात्रों को हिन्दी माध्यम का पेपर दे दिया गया। जिसपर छात्रों द्वारा इसका विरोध करने पर पुलिस ने छात्रों के साथ मारपीट की। मारपीट से आक्रोशित परिजनों ने स्कूल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को बिगड़ते देख मौके पर एडीएम जगदीश प्रसाद आर्य, सीओ सिटी हेमेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

विरोध करने पर आधे घंटे तक छात्रों को बैठाकर रखा

जानकारी के मुताबिक, गलत पेपर दिए जाने के बाद जब छात्रों ने इसका विरोध किया तो करीब आधे घंटे तक कमरे में बैठा कर रखा गया। इसके बाद कुछ छात्रों ने कमरे से बाहर आकर परिजन को इसकी जानकारी दी। आक्रोशित परिजनों और छात्रों ने स्कूल परिसर में हंगामा शुरु दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्रों के साथ मारपीट शुरू दी। इससे गुस्साएं परिजन स्कूल परिसर में घुस आए और विरोध शुरू कर दिया।

पेपर देने आई हिंदी मीडियम की छात्रा एक छात्रा ने बताया कि हम हिंदी मीडियम वाले स्टूडेंट्स को इंग्लिश मीडियम का पेपर दे दिया। साथ ही मारपीट भी की गई। जब विरोध किया तो हमसे पेपर ले लिया गया। फिर आधे घंटे बाद वापस वो ही पेपर दे दिया और कहा गया कि यही पेपर करना पड़ेगा। हालांकि प्रदर्शन के बाद स्थानीय प्रशासन उच्च अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। वहीं छात्रों की मांग है कि फिर से किसी और दिन पेपर करवाया जाए।

राजस्थान से NEET UG 2024 के लिए करीब 2 लाख छात्रों के किया रजिस्ट्रेशन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 आज रविवार 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 05:20 बजे तक पेन-पेपर मोड में आयोजित की जा रही है। इस साल 24 लाख 6 हजार उम्मीदवारों ने NEET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नीट परीक्षा के लिए अकेले राजस्थान से 1.97 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। राजस्थान में यह 24 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित का रही है। इनमें जयपुर, जोधपुर, झुंझनू, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, पाली, नागौर, चुरू, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, बीकानेर, बांसवाडा, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बाडमेर, बारां, दौसा, धौलपुर, करौली के परीक्षा केंद्र शामिल हैं।

Hindi News/ Sawai Madhopur / NEET UG 2024 : राजस्थान में यहां पेपर के दौरान हंगामा, गलत पेपर दिए जाने पर छात्रों ने जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो