bell-icon-header
सवाई माधोपुर

Rajasthan Tourism : रणथम्भौर अभयारण्य में वैलेंटाइन-डे पर रहेगी पर्यटकों की भारी भीड़, ऑनलाइन बुकिंग भी फुल

Rajasthan Tourism : रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में रविवार तथा वैलेंटाइन-डे पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को भी रणथम्भौर में सामान्य दिनों की तुलना में पर्यटकों की संख्या अधिक रही। वनाधिकारियों ने बताया कि रणथम्भौर में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग पूर्व में ही फुल हो गई है।

सवाई माधोपुरFeb 11, 2024 / 12:23 pm

Kirti Verma

Rajasthan Tourism : रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में रविवार तथा वैलेंटाइन-डे पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। शनिवार को भी रणथम्भौर में सामान्य दिनों की तुलना में पर्यटकों की संख्या अधिक रही। वनाधिकारियों ने बताया कि रणथम्भौर में ऑनलाइन एडवांस बुकिंग पूर्व में ही फुल हो गई है। वहीं वैलेंटाइन-डे पर भी रणथम्भौर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

वनाधिकारियों ने बताया कि रविवार तक प्रतिपारी करीब डेढ़ हजार से अधिक पर्यटकों के पार्क भ्रमण पर जाने की उम्मीद है। ऐसे में तीन दिनों में कुल 6 पारियों को मिलाकर आठ हजार से अधिक पर्यटकों के पार्क भ्रमण पर जाने की संभावना है।

पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बताया कि रणथम्भौर में गणतंत्र दिवस से लेकर अब तक पर्यटकों की आवक में इजाफा होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तब से वन विभाग की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग में लम्बी वेटिंग आ रही है। दरअसल वन विभाग की ओर से बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए करीब दो साल पहले रेलवे की तर्ज पर वेटिंग प्रक्रिया को शुरू किया गया था। इसके तहत यदि वेटिंग में बुक कराए गए टिकट कंफर्म नहीं हो पाते हैं, तो विभाग की ओर से पर्यटकों को राशि रिफंड कर दी जाती है।
यह भी पढ़ें

Promise Day : इनकी नजरों से समझें प्रॉमिस डे का सही अर्थ, देंगे शाबासी


वनाधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर प्रतिपारी वीआईपी कोटे में पांच जिप्सियों में पर्यटकों को करंट में टिकट जारी कर भ्रमण पर भेजा जाता है, लेकिन पर्यटकों की आवक में वृद्धि होने पर वीआईपी कोटे में भी पर्यटकों को जिप्सी के स्थान पर कैंटर से ही पार्क भ्रमण पर भेजा जाता है। ऐसे में अधिक पर्यटक पार्क भ्रमण पर जा पाते हैं। ऐसे में इस बार भी पर्यटकों की आवक अधिक होने पर वीआईपी कोटे में जिप्सी के स्थान पर पर्यटकों को कैंटर से पार्क भ्रमण पर भेजा जा सकता है।

– 140 वाहन प्रतिपारी अधिकतम भेजे जाते हैं भ्रमण पर
– 5 वाहनों की वीआईपी कोटे में करंट में की जाती है बुकिंग


वन विभाग की ओर से पूर्व में जिप्सी में करंट ऑनलाइन बुकिंग को बंद किया जा चुका है। विभाग की ओर से करंट ऑनलाइन बुकिंग में अब केवल कैंटर में ही सीट दी जा रही है, लेकिन पर्यटकों की संख्या अधिक होने के कारण वीकेंड पर करंट ऑनलाइन बुकिंग में कैंटर में भी सीट को लेकर मारामारी रहने के कयास लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Good News : डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल लाइन परियोजना को मिले 150 करोड़, जल्द होगी पूरी



वीकेण्ड पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के आसार है। एडवांस ऑनलाइन बुकिंग में भी वेटिंग है। विभाग की ओर से नियमानुसार अधिक से अधिक पर्यटकों को पार्क भ्रमण पर भेजने के प्रयास किए जाएंगे।
प्रमोद धाकड़, उपवन संरक्षक(पर्यटन), रणथम्भौर बाघ परियोजना।

Hindi News / Sawai Madhopur / Rajasthan Tourism : रणथम्भौर अभयारण्य में वैलेंटाइन-डे पर रहेगी पर्यटकों की भारी भीड़, ऑनलाइन बुकिंग भी फुल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.