bell-icon-header
सवाई माधोपुर

राजस्थान चुनाव 2023: राजस्थान के इस जिले में 5 दिनों में छह उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, जानें नाम

सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय में चुनाव अधिकारी अनिल कुमार चौधरी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।

सवाई माधोपुरNov 04, 2023 / 11:01 am

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election 2023 : सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय में चुनाव अधिकारी अनिल कुमार चौधरी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। इस दौरान डॉ. मीणा के साथ सांसद सुखबीरसिंह जौनापुरिया, जयपुर विधाधर नगर की भाजपा प्रत्याशी दीयाकुमारी मौजूद रहे। दोपहर सवा बारह बजे डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने नामांकन प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस में बगावत की लपटें दिल्ली तक पहुंची, पूर्व सांसद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

नामांकन से पहले बालाजी के दर लगाई ढोक: उन्होंने नामांकन पत्र भरने से पहले जन्मदिन पर शहर स्थित दंडवीर बालाजी पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद जुलूस के रूप में समर्थकों के साथ जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सुरक्षा बतौर कलक्ट्रेट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा के दौरान मुस्तैद रहे। कलक्ट्रेट में दाखिल होने के साथ ही डॉक्टर मीणा ने लोगों का अभिवादन कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन-पत्र प्रस्तुत किया।

2013 में मिली थी हार: सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से ही पूर्व में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, जब वे दीयाकुमारी के हाथों परास्त हो गए थे। इस अवसर पर विशेष रूप से एक झलक यह देखने को मिली कि 2013 के चुनाव में दीया कुमारी तथा किरोड़ीलाल मीणा एक-दूसरे के विपरीत थे। अब दोनों ही एक साथ नजर आए।

शुभ समय के इंतजार में खड़े रहे कांग्रेस प्रत्याशी: सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से दानिश अबरार ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर दो बजे वे समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा। अपने कुछ लोगों के साथ दानिश अबरार कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां शुभ समय का इंतजार करने के लिए थोड़ी देर कलक्ट्रेट परिसर में ठहरे। दोपहर सवा दो बजे रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर अपना नामांकन पर्चा पेश किया। इस अवसर पर सवाई माधोपुर प्रधान निरमा मीणा तथा उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 5 साल तक क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए हैं। साथ ही दावा भी किया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव: दल-बदल कर पार्टी में आए और सिर्फ 12 घंटे बाद बन गए प्रत्याशी, जानिए नाम

जिले में शुक्रवार को पांचवें दिन 6 प्रत्याशियों की ओर से सात नामांकन दाखिल किए गए। इनमें सवाईमाधोपुर से दो, बामनवास में दो जनों ने तीन और खंडार से दो नामांकन भरे गए। सवाईमाधोपुर में भाजपा प्रत्याशी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और कांग्रेस से दानिश अबरार ने नामांकन भरा। वहीं बामनवास में दो प्रत्याशियों ने तीन नामांकन भरे। इनमें रामावतार मीणा ने एक नामांकन भाजपा से दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा। वहीं विकास कुमार मीणा ने बामनवास विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन भरा। इसके अलावा खंडार विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने निर्दलीय नामांकन भरे। इनमें वीरेंद्र सिंह और भोलाराम बैरवा है। वहीं गंगापुरसिटी में एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ।

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान चुनाव 2023: राजस्थान के इस जिले में 5 दिनों में छह उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, जानें नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.