सवाईमाधोपुर. आशा सहयोगिनी एवं साथिन संघ ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर साथिनों का मानदेय बढ़ाने व आने वाले बजट में अन्य महिलाओं के समान मानदेय दिलाने की मांग की। ग्राम साथिन सरल लता, मंजू वैष्णव, गुड््डीदेवी, सीमादेवी, उमादेवी, गोदावरी, पुष्पा, रेणु शर्मा आदि ने बताया कि साथिनों को मानदेय के रूप में केवल 2400 रुपए ही दिए जाते है।
महिलाओं ने मानदेय दस हजार रुपए करने, ग्राम साथिनों को परिचेता बनाने, पीएफ व एसआई लागू करने, जाजम की बैठक का मानदेय बढ़ाने व ग्राम साथिनों को ड्रेस व परिचय पत्र दिलाने, बकाया बिलों का भुगतान कराने की मांग की।