scriptहाईटेंशन लाइन टूटने की घटनाओं से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी… | haeetenshan lain tootane kee ghatanaon se sheeghr hee logon ko nijaat | Patrika News
सवाई माधोपुर

हाईटेंशन लाइन टूटने की घटनाओं से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी…

सवाईमाधोपुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ में बार-बार हाईटेंशन लाइन टूटने की घटनाओं से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी।

सवाई माधोपुरDec 14, 2017 / 09:51 pm

Shubham Mittal

sawaimadhopur

हाईटेंशन लाइन टूटने की घटनाओं से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी…

सवाईमाधोपुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ में बार-बार हाईटेंशन लाइन टूटने की घटनाओं से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी। इसके लिए विद्युत निगम ने लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया है। पार्षद अल्का शर्मा ने बताया कि बुधवार को निगम अधिकारियों ने कॉलोनी में पहुंचकर शिफ्टिंग का कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बाल मंदिर कॉलोनी स्थित एक नर्सिंग होम से राजनगर लटिया नाला तक 11 हजार केवी विद्युत लाइन को हटाकर भूमिगत केबल बिछाने का कार्य शुरू किया। यहां मकानों के ऊपर से 11 हजार केवी की विद्युत लाइन गुजर रही थी। इसको लेकर पार्षद ने विधायक से शिकायत की थी। विधायक ने ऊर्जा मंत्री से चर्चा कर लाइन शिफ्टिंग का आग्रह किया था। गौरतलब है कि पूर्व में कॉलोनी में तार टूटने की कई बार घटनाएं हो चुकी है। इस मौके पर एलपी विजय, वैद्य इन्द्रमोहन, जगदीश प्रसाद गुप्ता, ठेकेदार रामनिवास चौधरी, महिला मोर्चा महामंत्री गायत्री माहेश्वरी, सुनीता जैन आदि मौजूद थे।

लीकेज पाइप लाइन से दूषित जलापूर्ति
सवाईमाधोपुर. रणम्भौर रोड पर भले ही जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन को शिफ्ट कर दिया हो, लेकिन पाइप लाइन में लीकेज होने से व्यर्थ पानी बहता रहता है। यहां पाइप लाइन गंदे पानी से गुजर रही है, जहां कई दिनों से लीकेज का पानी पाइप लाइन के नीचे जमा हो गया है। जलदाय विभाग अभियंताओं की अनदेखी से पाइप लाइन गंदे पानी में डूबी है। वहीं पाइप के चारों ओर गंदगी फैली है। जलदाय विभाग अधिकारी-कर्मचारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस है।

नगर परिषद के आदेश की उड़ रही धज्जियां
दुकानों के आगे नहीं लगाए कचरापात्र
सवाईमाधोपुर. नगर परिषद ने शहर में दुकानों के आगे सूखे व गीले कचरापात्र रखने के लिए दुकानदारों को निर्देश दिए थे, लेकिन शहर में दुकानों के बाहर कचरा पात्र नजर नहीं आ रहे हैं। अब तक दुकानदारों ने दुकानों के आगे कचरापात्र नहीं रखे है।
स्वच्छता अभियान के तहत चलाए गए इस अभियान में आदेश के उल्लघंन पर जुर्माने का प्रावधान भी है, लेकिन बजरिया में कई दुकानों के सामने अब तक किसी प्रकार के कचरा पात्र नहीं रखे गए हैं। इन पर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दुकानदार बेेपरवाह, गंदगी का आलम : परिषद की लापरवाही का फायदा स्थानीय दुकानदार उठा रहे हैं। कचरा पात्र नहीं होने से कचरा सड़क पर फैलता है। इससे चहुंओर गंदगी फैलती है। खाद्य पदार्थों की दुकानों के आगे कचरा फैलने से आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
साथिनों का मानदेय बढ़ाने की मांग
सवाईमाधोपुर. आशा सहयोगिनी एवं साथिन संघ ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर साथिनों का मानदेय बढ़ाने व आने वाले बजट में अन्य महिलाओं के समान मानदेय दिलाने की मांग की। ग्राम साथिन सरल लता, मंजू वैष्णव, गुड््डीदेवी, सीमादेवी, उमादेवी, गोदावरी, पुष्पा, रेणु शर्मा आदि ने बताया कि साथिनों को मानदेय के रूप में केवल 2400 रुपए ही दिए जाते है।
महिलाओं ने मानदेय दस हजार रुपए करने, ग्राम साथिनों को परिचेता बनाने, पीएफ व एसआई लागू करने, जाजम की बैठक का मानदेय बढ़ाने व ग्राम साथिनों को ड्रेस व परिचय पत्र दिलाने, बकाया बिलों का भुगतान कराने की मांग की।

Hindi News / Sawai Madhopur / हाईटेंशन लाइन टूटने की घटनाओं से शीघ्र ही लोगों को निजात मिलेगी…

ट्रेंडिंग वीडियो