bell-icon-header
सवाई माधोपुर

मोरेल डेम की सफाई व मरम्मत कराने की मांग

मोरेल डेम की सफाई व मरम्मत कराने की मांग

सवाई माधोपुरNov 09, 2021 / 07:36 pm

Subhash Mishra

सवाईमाधोपुर.मोरेल डेम की सफाई व मरम्मत कराने की मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपते किसान।

सवाईमाधोपुर. राजस्थान खेत मजदूर यूनियन के किसानों ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर मोरेल डेम की सफाई व मरम्मत कराने की मांग की।
राजस्थान खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सह संयोजक कांजी मीणा ने बताया कि मोरेल डैम से निकलने वाली नहर पर 17 से गांव के किसानों का पालन पोषण होता चला आ रहा है। आगामी 15 दिन में मोरेल डैम की नहर किसानों की सिंचाई के लिए खोली जाएगी लेकिन अब तक जल संसधान विभाग ने नहर की साफ-सफाई व मरम्मत कार्य नहीं कराया है। इससे नहर का पानी वेस्टेज होने का खतरा बना है। गत वर्ष भी नहर से जगह-जगह पानी का रिसाव होकर किसानों की खातेदारी की फसल बर्बाद हो गई थी तथा पानी का व्यर्थ ही बहाव हुआ था। ऐसे में पिछले साल से सबक लेते हुए इस बार मोरेल बांध की नहर खोलने से पहले ही नहर की सफाई व मरम्मत कराए ताकि किसानों को पर्याप्त पानी मिले व फिजूल में पानी की बर्बादी नहीं हो। ज्ञापन देने वालों में रामराज मीणा एडवोकेट, राधेश्याम योगी एडवोकेट, हनुमान ,विशाल आदि कई किसान कार्यकर्ता मौजूद थे।

Hindi News / Sawai Madhopur / मोरेल डेम की सफाई व मरम्मत कराने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.