scriptबैकफुट पर आया प्रबंधन, टोलकर्मियों की हिदायत दी, कहा-जांचने के बाद काटें पर्ची | toll company in india tirupati buildcon pvt ltd news | Patrika News
सतना

बैकफुट पर आया प्रबंधन, टोलकर्मियों की हिदायत दी, कहा-जांचने के बाद काटें पर्ची

अतिरिक्त टोल वसूली से मिलेगी कुछ राहत, स्थानीय प्रशासन ने साध ली चुप्पी

सतनाMar 24, 2019 / 06:13 pm

suresh mishra

toll company in india tirupati buildcon pvt ltd news

toll company in india tirupati buildcon pvt ltd news

सतना। त्रिरुपति बिल्डकॉन की ओर से सतना-मैहर-उमरिया मार्ग पर अतिरिक्त टोल वसूली का मामला प्रकाशित होने के बाद अफरा-तफरी है। इसे लेकर ट्रक ऑपरेटरों में गुस्सा है, वहीं प्रबंधन बैकफुट में आ गया है। टोलकर्मियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी गई है कि वे बिना जांचे टोल पर्ची न काटे। इस बात की तस्दीक कर लें कि विगत टोल पर वाहन चालक ने टैक्स चुकाया है कि नहीं? दरअसल, ठेका कंपनी की ओर से सोनवारी व भदनपुर में लगे टोल नाकों पर बाहरी वाहनों से अतिरिक्त वसूली की जाती थी। मात्र ९ किमी के दायरे में 470 रुपए का टैक्स वसूला जाता था।
ये है मामला
मामला संज्ञान में आने के बाद पत्रिका ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद से अफरा-तफरी मच गई। प्रबंधन सामने आ कर पक्ष नहीं रखना चाहता है, लेकिन टोलकर्मियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश देने की बात की जा रही है। अब किसी भी टोल पर कर्मचारी वाहन चालक से पूछेगा कि विगत टोल पर टैक्स का भुगतान तो नहीं किया गया है। अगर, टैक्स लिया गया है, तो पर्ची नहीं काटी जाएगी। लेकिन, इस पर आसानी से विश्वास नहीं किया जा सकता। ये अवैध वसूली टोल नाका शुरू होने के साथ ही शुरू हो गई थी। पर्ची ऑनलाइन कटती थी, लिहाजा ठेका कंपनी जानकारी न होने की बात से इंकार नही कर सकती। लेकिन, फिलहाल जिम्मेदारी से बचने का प्रयास हो रहा है।
अधिकारियों में चुप्पी
इस पूरे मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। खबर प्रकाशित होने के ४८ घंटे बाद भी किसी अधिकारी ने हकीकत जानना भी उचित नहीं समझा। तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम सहित कलेक्टर सहित किसी भी अधिकारी के पास जनहित के मुद्दे के लिए समय नहीं निकला। जबकि, जिले में नियमानुसार काम हो, इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी इन अधिकारियों को है। लोक सेवा के मामले तक में गंभीरता नहीं बरती जा रही है।
निरस्त भी हो सकता है ठेका
टोल वसूली कर रही ठेका कंपनी त्रिरूपति बिल्डकॉन लगातार मनमानी कर रही है। अनुबंध शर्त तक का पालन नहीं कर रही है। अब बाहरी वाहन चालकों से अवैध वसूली का मामला गंभीर है। ऐसे में नियम तोडऩे के कारण ठेका निरस्त हो जाना चाहिए। लेकिन, एमपीआरडीसी व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मेहरबानी से सभी नियम विरुद्ध कार्यों पर पर्दा डाला जा रहा है।

Hindi News / Satna / बैकफुट पर आया प्रबंधन, टोलकर्मियों की हिदायत दी, कहा-जांचने के बाद काटें पर्ची

ट्रेंडिंग वीडियो