scriptसड़क पर दौड़ रही स्कूल बस में अचानक उठा धुंआ, चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रोक दी बस, आगे जानिए.. | school bus me bhadke aag, school bus fire in satna | Patrika News
सतना

सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस में अचानक उठा धुंआ, चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रोक दी बस, आगे जानिए..

सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस में अचानक उठा धुंआ, चालक ने सुझ-बूझ का परिचय देते हुए रोक दी बस, आगे जानिए..

सतनाFeb 05, 2019 / 05:33 pm

suresh mishra

school bus me bhadke aag, school bus fire in satna

school bus me bhadke aag, school bus fire in satna

सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में सड़क पर दौड़ रही एक स्कूल बस बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बताया गया कि चलती बस में अचानक इंजन के पास से चिंगारी उठी तो चालक ने सुझ-बूझ का परिचय देते हुए तुरंत बस को रोक दी। आनन-फानन में दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को बस से उतार कर आग पर काबू पाया। इधर स्कूल बस में भड़की आग की सूचना पर ट्रैफिक थाना के उप निरीक्षक संदीप चतुवेर्दी समेत कोलगंवा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। आग बुझने के बाद क्रेन बुलाकर बस को रास्ते से हटाया गया। तब पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। सूत्रों की मानें तो चिंगारी उठते ही चालक-परिचालक को घटना का आभास हो गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक लवडेल पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक एमपी 19 पी 1003 सुबह की पाली के दो दर्जन से ज्यादा बच्चों को लेकर निकली थी। जैसे ही बस स्टैंड स्थित निर्माणाधीन प्लाईओवर के पास पहुंची तो इंजन के पास से शार्ट-सर्किट हुई। देखते ही देखते कुछ देर बाद चिंगारी उठने लगी। आनन-फानन में चालक ने बस तुरंत बस को रोक दिया।
शहर भर में हड़कंप

बस में आग लगने की खबर के बाद शहर भर में हड़कंप मच गया। स्कूल बस में आग लगने की सूचना के बाद ट्रैफिक थाना के उप निरीक्षक संदीप चतुवेर्दी समेत कोलगंवा थाने का पुलिस का बल भी मौके पर पहुंच गया। तुंरत बस से बच्चों को सकुशल उतारा गया। पुलिस ने बताया कि बस की बैटरी में आग लग गई थी। गनीमत थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Hindi News / Satna / सड़क पर दौड़ रही स्कूल बस में अचानक उठा धुंआ, चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रोक दी बस, आगे जानिए..

ट्रेंडिंग वीडियो