बता दें कि, शहर के नजदीक स्थित नारायण तालाब की मेढ़ फूटने के अगले दिन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा भी विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने मेड़ फूटने का कारण बताते हुए कहा कि इसकी वजह नजदीकी बस्ती में जेसीबी से होल डालने और मिट्टी हटाने से हो सकती है। हालांकि, अधिकारी उसकी बात को अनदेखी कर पीड़ित से दूर मानने को तैयार नहीं हुए और उसकी बातों को स्वीकार करने से बचते नजर आए।
वायरल हो रहा ये वीडियो
जिम्मेदारों की अनदेखी को भांपते हुए जब सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी ने बार-बार अपनी बात दोहराई तो कलेक्टर अनुराग वर्मा भड़क उठे और उन्हें कहा, अपनी बात कह ली न, अब चलो। इसके बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी अपने नुकसान को बयां करता रहा तो कलेक्टर गुस्से में आते हुए बोले- ‘इनका घर गलत बना है, इसे नाप कराओ और हटाओ’। यह भी पढ़ें- भारत का एक अनोखा गांव, यहां हर घर में है अधिकारी-कर्मचारी, 90% गांव का लिटरेसी रेट