bell-icon-header
सतना

बीस किलो राशन के लिए स्मार्ट सिटी में रातभर लाइन, देखिए वीडियो

गरीबी रेखा के नीचे महीने में एक बार मिलता है राशन, सडक़ पर बैठी महिलाएं बोलीं- दिन में राशन नहीं मिलता इसलिए रात में लगाते हैं लाइन

सतनाMar 09, 2019 / 04:00 am

राजीव जैन

ration Shop Satna Madhya Pradesh

सतना. समय-रात लगभग 12:50 बजे…। स्थान-पॉलिटेक्निक कॉलेज मोड़ नईबस्ती। हालात-राशन दुकान के बाहर अंधेरे में 12 से 14 डिग्री तापमान के बीच चादर ओढक़र कतार में सुबह होने का बेसब्री से इंतजार करती महिलाएं और पुरुष। राशन दुकान के बाहर आधी रात लगी महिलाओं की यह लाइन लगी है राशन के लिए है। यह उन्हें हर माह गरीबी रेखा कार्ड पर वितरित किया जाता है। दुकान के बाहर बैठी महिलाओं ने बताया कि आज पहली बार रात में यहां नहीं बैठे हैं। हर माह कतार में बैठकर रतजगा करते हैं तब जाकर सुबह राशन मिलता है। एक महिला ने बताया कि क्या करें.., दिन में आते हंै तो दिनभर लाइन में लगने के बाद भी कोटेदार राशन नहीं देता। कहता है कि आज नहीं मिलेगा। कुल सुबह आना, तब देंगे। मजबूरी में रात में आकर कतार में लगते हैं।
 

Satna Madhya Pradesh” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/09/satna_ration_dukan_01_4250589-m.jpg”>
ration Shop Satna madhya pradesh IMAGE CREDIT: patrika
कैमरा देख छिपाया चेहरा, बोले-फोटो छपी तो मैडम दुकान से भगा देगी
आधी रात दुकान के बाहर खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठकर सुबह होने का इंतजार कर रहे लोगों ने कैमरा देखते ही अपना चेहरा छिपा लिया। महिलाओं में दुकान संचालक की इतनी दहशत थी कि नाम भी बताने से इंकार कर दिया। कहा, अखबार में फोटो और नाम छपा तो मैडम दुकान से भगा देगी।
Public Distribution System Satna Madhya Pradesh
Public Distribution System m Satna Madhya Pradesh IMAGE CREDIT: patrika
एक दिन में सिर्फ 60 लोगों को खाद्यान्न
आधी रात को राशन के लिए लाइन में बैठे गरीबों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, राशन दुकान महीने में सिर्फ 10 दिन खुलती है। वह भी सुबह 9 से 12 बजे तक। दुकान में चाहे जितनी भीड़ हो, सेल्समैन एक दिन में सिर्फ 60 लोगों को राशन देता है। इसलिए कई दिन राशन की लाइन में खड़ा होने के बाद भी कई परिवारों का नंबर नहीं आता। यही कारण है कि नई बस्ती स्थित इस उचित मूल्य की दुकान में हर माह लोगों को रातभर कतार लगानी पड़ती है।
Public Distribution System Satna Madhya Pradesh
Public Distribution System Satna Madhya Pradesh IMAGE CREDIT: patrika
ऐसी है दबंगई
10 दिन दुकान खुलती है एक माह में
60 लोगों को राशन दिया जाता है एक दिन में
9-12 बजे के बाद दुकान बंद हो जाती है
 

कहीं नहीं होती सुनवाई

दुकान से जुड़े उपभोक्ताओं ने बताया, नईबस्ती स्थित इस उचित मूल्य की दुकान का संचालन प्राथमिक उपभोक्ता सह भंडार मर्या. मटेहना द्वारा किया जा रहा। दुकान की संचालक शिवराज कुमारी सिंह हैं। वह महीने में सिर्फ दस दिन ही राशन बांटती हैं। इस 10 दिनों में जिन लोगों को राशन मिल गया तो ठीक जिन्हें नहीं मिलता उनको अगले माह आना कहकर वंचित कर दिया जाता है। इस मनमानी की शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों से लेकर सांसद-विधायक से की पर रसूख के सामने कोई नहीं बोलता।

Hindi News / Satna / बीस किलो राशन के लिए स्मार्ट सिटी में रातभर लाइन, देखिए वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.