सतना

MP सरकार का बड़ा फैसला, अब बच्चियों को दिया जाएगा ये प्रशिक्षण

-प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बच्चियां होंगी पुरस्कृत

सतनाMar 05, 2021 / 04:45 pm

Ajay Chaturvedi

मध्य प्रदेश शासन लोगो

सतना. MP सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत बच्चियों को खास प्रशिक्षण दे कर उन्हें आत्म निर्भर बनाया जाएगा। उन्हें खुद से अपनी सुरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। इस संबंध में महिला एवम बाल विकास विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है।
योजना के तहत जिले में बाल कल्याण सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। बताया है गया कि समिति में संरक्षण समिति की अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष होंगी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव के रूप में कार्य करेंगे और थाना प्रभारी सदस्य होंगे। बाल संरक्षण इकाई के सदस्य परियोजना अधिकारी कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। वहीं शिक्षा विभाग से विकास खंड शिक्षा अधिकारी सदस्य बीआरसी सदस्य, श्रम कल्याण अधिकारी, सदस्य बाल श्रम कल्याण सुरक्षा समिति के सभी पदाधिकारी बाल संरक्षण अधिनियम के प्रचार-प्रसार और बाल अपराधों में अंकुश लगाने के लिए कार्य करेंगे। जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग से ब्लॉक क्वार्डिनेटर ज्योति तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से महिला दिवस के अवसर पर अपराजिता के तहत आयोजित किया जाएगा जिसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक की छात्राएं सहभागिता करेंगी। इसमें बच्चों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रामपुर बाघेलान के उत्कृष्ट विद्यालय में 15 दिन का कराते प्रशिक्षण दिया जाएगा और 5 दिन कोटर विकासखंड में कराते का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उसमें से प्रतिभा खोज के तहत 10 बच्चों का सलेक्शन कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Hindi News / Satna / MP सरकार का बड़ा फैसला, अब बच्चियों को दिया जाएगा ये प्रशिक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.