bell-icon-header
सतना

एमपी के अस्पताल में महिला डॉक्टर्स को मिली ‘कोलकाता कांड’ जैसी वारदात दोहराने की धमकी, स्टाफ में हड़कंप

MP News : मैहर के सिविल अस्पताल में महिला डॉक्टर्स को ‘कोलकाता कांड’ जैसी वारदात नर्सों के साथ दोहराने की धमकी मिली है। मारे डर के नर्सों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा। अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी।

सतनाAug 31, 2024 / 01:41 pm

Faiz

MP News : मध्य प्रदेश के सतना जिले से पिछले दिनों अलग हुए मैहर जिले के सिविल अस्पताल में नर्स स्टाफ को ‘कोलकाता कांड’ जैसी भयावह वारदात दोहराने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद सिविल अस्पताल में दहशत का माहौल बन गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को एक शख्स ने ड्यूटी पर मौजूद नर्सों को धमकी देडाली कि वो यहां भी कोलकाता कांड जैसी घटना को दोहराएगा। धमकी मिलने के बाद एक तरफ जहां अस्पताल प्रबंधन ने मामले पर चुप्पी साध रखी है तो वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल की नर्सों का डर के मारे रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों को इस तरह की धमकियां लगातार मिल रही हैं। ये बेहद चिंता की बात है कि ऐसे समय में भी अस्पताल प्रबंधन मामले पर उदासीन रवैय्या अपनाए हुआ है, जब भी देश में ऐसी कोई बड़ी घटना घटती है, तब सरकारें जागती हैं और बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन ये दावे महज ढकोसला साबित होते हैं। अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों की जान को हमेशा ऐसा जोखिम बना रहता है।

यह भी पढ़ें- महंगा होने वाला है Toll Tax, जानिए इस रूट पर कितना लगने वाला है टोल टेक्स

जिम्मेदारों का रवैय्या उदासीन

घटना के बाद मीडिया द्वारा जब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ज्ञानेश गौतम से सवाल किया गया तो उन्होंने पहले तो इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया, लेकिन बाद में एक न्यूज चैनल से हुई फोन पर बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि धमकी देने वाले शख्स ने कोलकाता कांड जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बावजूद अस्पताल प्रभारी बी.के. गौतम खुद को इस घटना से दूर रखे हुए हैं और मामले में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों का फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। सिर्फ एक लिखित शिकायत थाने पहुंचाकर मामला रफा-दफा कर दिया।

यह भी पढ़ें- अब रात 12 बजे के बाद नहीं मिलेगी शराब, रेस्टोरेंट, पब और दुकानों को सख्त आदेश, नियम तोड़ा तो रद्द होगा लाइसेंस

आरोपी गिरफ्तार

सीएमएचओ एल.के. तिवारी के अनुसार, प्रभारी की ओर से थाने में लिखित सूचना भिजवा दी है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। असप्ताल की नर्सों को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने मैहर सिविल अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े किए हैं। अस्पताल स्टाफ की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की धमकियों से भी स्टाफ को सुरक्षित रखा जा सके।

Hindi News / Satna / एमपी के अस्पताल में महिला डॉक्टर्स को मिली ‘कोलकाता कांड’ जैसी वारदात दोहराने की धमकी, स्टाफ में हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.