जानकारी के मुताबिक, सतना शहर में रीवा रोड पर बने सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे कार और डंपर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार चालक बदखर के रहने वाले पटवारी बद्री मिश्रा की मौत हो गई। बता दें कि, पटवारी शहर के समीपी खम्हरिया हलके में पदस्थ थे। वो मूल रूप से कोटर के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल कारोबारी दंपत्ति को डिजिटल अरेस्ट, CBI अफसर बनकर 12 घंटे बनाए रखा बंधक
बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे थे पटवारी
सड़क हादसे में जान गवाने वाले पटवारी बद्री मिश्रा सेना से रिटायर होने के बाद पटवारी में चयनित हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार देर रात वो अपने एक परिचित की जन्मदिन पार्टी से अपनी सियाज कार नंबर एमपी 19 सीबी 9613 से घर लौट रहे थे। वे जैसे ही सेमरिया चौक फ्लाई ओवर पर चढ़े सिंधु स्कूल की ओर से सामने से आए तेज रफ्तार डंपर नंबर एमपी 15 एचए 0605 ने उनकी कार को टक्कर मार दी। यह भी पढ़ें- बिहार के बदमाश ने युवक का अपहरण कर की हत्या, रातापानी टाइगर रिजर्व में छिपा गया लाश