bell-icon-header
सतना

मैहर सड़क हादसे में 10 मौतों पर CM मोहन यादव ने पहले जताया दुख, फिर कर दी बड़ी घोषणा

Maihar Road Accident : मैहर जिले में बस-ट्रक की भीषण टक्कर के बाद हुई 10 यात्रियों की मौत के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया। साथ ही, हादसे में मरने वालों के परिजन को आर्थिक सहायता राशि जल्द दिलाने की घोषणा की और घायलों को समुचित इलाज करने के भी निर्देश दिए।

सतनाSep 29, 2024 / 12:53 pm

Faiz

Maihar Road Accident : मध्य प्रदेश के सतना जिले से बीते साल अलग हुए मैहर जिले में बस और ट्रक की भीषण टक्कर के कारण हुई 10 यात्रियों की मौत के हादसे को लेकर सूबे के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। उसी के साथ उन्होंने बाबा महाकाल से घायलों के जल्द स्वास्थ होने की प्रार्थना भी की है। इसी के साथ मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गवाने वालों के परिजन को आर्थिक सहायता राशि जल्द से जल्द दिलाने की घोषणा की है। वहीं, हादसे के घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मध्य प्रदेश के मैहर जिले में ट्रक एवं उत्तरप्रदेश की यात्री बस के बीच भीषण टक्कर होने से 10 यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद एवं हृदय विदारक है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है एवं मृतकों के परिजन को नियमानुसार शासन की ओर से आर्थिक सहायता की जाएगी। ।।ॐ शांति।।
यह भी पढ़ें- मैहर सड़क हादसे में मरने वालों का आंकड़ा हुआ 10, 24 से ज्यादा गंभीर, पत्थरों से भरे ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बस

पत्थर से भरे ट्रक में जा गुसी तेज रफ्तार यात्री बस

दरअसल, शनिवार देर रात मैहर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। आभा ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस प्रयागराज से चलकर रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। इसी बीच मैहर जिले के अंतर्गत आने वाले नादन थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित चौरसिया ढाबे के पास खड़े पत्थर से भरें ट्रक में जा घुसी। इस भीषम सड़क दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अबतक 4 अन्य गंभीर घायल इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं। हादसा इतना भयावह था कि कई शव तो टक्कर से छतिग्रस्त हुई बस में फंस गए थे। शवों को निकालने के लिए गैस कटर से बस की बॉडी तक काटनी पड़ी थी। यही नहीं, जेसीबी की सहायता से बस के दरवाजे तोड़कर सभी शव बाहर निकाले जा सके।

Hindi News / Satna / मैहर सड़क हादसे में 10 मौतों पर CM मोहन यादव ने पहले जताया दुख, फिर कर दी बड़ी घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.