सतना

नए ठिकाने तलाश रहे हाथी हो रहे हादसे के शिकार, करंट से एक और हाथी की मौत

Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व हाथियों के लिए कब्रगाह चुका है, अब नए ठिकानों की तलाश में भटकते हाथियों की जा रही जान, शहडोल से ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा, मैहर पहुंचे पांच हाथी, एक हाथी की मौत के बाद 4 वापस लौटे

सतनाNov 30, 2024 / 10:20 am

Sanjana Kumar

Elephant Death in MP: हाथियों की कब्रगाह बने बांधवगढ़ के जंगलों से नए ठिकाने की तलाश में भटकते हाथी अब मैहर की सीमा पर हादसे का शिकार हो गए। रामनगर क्षेत्र कुआं गांव के खेत में शुक्रवार को 11 हजार केवी की बिजली की लाइन की चपेट में आने से एक वयस्क नर हाथी की मौत हो गई।
वेटनरी कॉलेज रीवा, पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने जांच के बाद कहा, खेत से महज तीन मीटर ऊपर लटकती 11 केवी लाइन की चपेट में आने से मौत हुई।

गांव में हाथियों की दस्तक पर गुरुवार रात 10 बजे हरियारी गांव के ग्रामीणों ने वन अमले को सूचना दी थी। 5 हाथियों का झुंड शहडोल से आया था। हाथियों के मूवमेंट पर वन अमला अलर्ट हुआ, पर उनकी तलाश नहीं हो सकी थी।

एक माह में 11 हाथी मरे

एक माह 11वें हाथी की मौत हुई है। बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद से हाथियों का झुंड तितर-बितर है। 5 दिन पहले संजय दुबरी में उनका मूवमेंट था। शहडोल के बुड़वा, मगरदहा गांव से ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर खदेड़ा। पांच हाथी सोन नदी पार कर मैहर जिले में पहुंचे थे।

शहडोल से आया हाथियों का झुंड

हाथियों का झुंड शहडोल की ओर से आया। 1 की करंट से मौत हुई, 4 लौट गए। सूंड पर घाव है। संभवत: झूलता तार पकड़ा।

-मयंक चांदीवाल, डीएफओ, सतना

ये भी पढ़ें: अगले 24 घंटे में बदलने वाला है मौसम, हाड़ कंपाएगा दिसंबर

ये भी पढ़ें: भाजपा की हार पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुझे प्रचार के लिए नहीं बोला


संबंधित विषय:

Hindi News / Satna / नए ठिकाने तलाश रहे हाथी हो रहे हादसे के शिकार, करंट से एक और हाथी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.