वेटनरी कॉलेज रीवा, पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने जांच के बाद कहा, खेत से महज तीन मीटर ऊपर लटकती 11 केवी लाइन की चपेट में आने से मौत हुई।
गांव में हाथियों की दस्तक पर गुरुवार रात 10 बजे हरियारी गांव के ग्रामीणों ने वन अमले को सूचना दी थी। 5 हाथियों का झुंड शहडोल से आया था। हाथियों के मूवमेंट पर वन अमला अलर्ट हुआ, पर उनकी तलाश नहीं हो सकी थी।
एक माह में 11 हाथी मरे
एक माह 11वें हाथी की मौत हुई है। बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के बाद से हाथियों का झुंड तितर-बितर है। 5 दिन पहले संजय दुबरी में उनका मूवमेंट था। शहडोल के बुड़वा, मगरदहा गांव से ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर खदेड़ा। पांच हाथी सोन नदी पार कर मैहर जिले में पहुंचे थे। शहडोल से आया हाथियों का झुंड
हाथियों का झुंड शहडोल की ओर से आया। 1 की करंट से मौत हुई, 4 लौट गए। सूंड पर घाव है। संभवत: झूलता तार पकड़ा।
-मयंक चांदीवाल, डीएफओ, सतना