सम्भल

संभल एसपी ने हादसे में घायल हुए बुजुर्ग के लिए रुकवाया काफिला, पहुंचाया हॉस्पिटल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल 

Sambhal News: संभल में सड़क हादसे में खून से लथपथ बुजुर्ग को तड़पता देख एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने अपना काफिला रुकवा दिया और अपनी गाड़ी उन्हें अस्पताल भिजवाया। एसपी की पहल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

सम्भलDec 08, 2024 / 01:59 pm

Swati Tiwari

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने सड़क हादसे में खून से लथपथ बुजुर्ग को तड़पता देख संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने इंसानियत का अनूठा उदाहरण पेश किया है। बुजुर्ग को इस हालत में देख कर उन्होंने अपनी गाड़ी से उन्हें अस्पताल भिजवाया। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस कार्य के लिए जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

घटना में घायल हुए बुजुर्ग

संभल के बहजोई मार्ग पर भवन चौराहे के पास एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक बुजुर्ग घायल हो गए। उनके माथे से लगातार खून निकल रहा था और बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे। इसी बीच घटनास्थल से गुजर रहे एसपी विश्नोई ने अपने काफिले को रुकवाया। वह तुरंत उस बुजुर्ग के पास पहुंचे और उन्होंने बुजुर्ग से उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्हें अपने वाहन से अस्पताल भिजवाया। यह देखकर आसपास अन्य लोगों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें

फरजाना बनीं यामिनी,हिंदू रीति-रिवाजों से रचाई शादी, पुलिस से की सुरक्षा की मांग

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल 

सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। एसपी के इस पहल को देखकर वहां के लोग हैरान रह गए। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि आज के दौर में जहां लोग मदद के लिए रुकते नहीं वहीं एसपी ने बुजुर्ग की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। 

Hindi News / Sambhal / संभल एसपी ने हादसे में घायल हुए बुजुर्ग के लिए रुकवाया काफिला, पहुंचाया हॉस्पिटल, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.