घटना में घायल हुए बुजुर्ग
संभल के बहजोई मार्ग पर भवन चौराहे के पास एक मोटरसाइकिल और कार की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक बुजुर्ग घायल हो गए। उनके माथे से लगातार खून निकल रहा था और बुजुर्ग दर्द से कराह रहे थे। इसी बीच घटनास्थल से गुजर रहे एसपी विश्नोई ने अपने काफिले को रुकवाया। वह तुरंत उस बुजुर्ग के पास पहुंचे और उन्होंने बुजुर्ग से उनका हालचाल जाना। इसके बाद उन्हें अपने वाहन से अस्पताल भिजवाया। यह देखकर आसपास अन्य लोगों की भीड़ लग गई। यह भी पढ़ें