bell-icon-header
सम्भल

संभल एसपी ने पुलिस-पीएसी के साथ किया फ्लैग मार्च, बोले- अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

Sambhal SP News: यूपी के संभल एसपी ने पुलिस और पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया और ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के मार्ग को देखा।

सम्भलSep 16, 2024 / 08:09 am

Mohd Danish

संभल एसपी ने पुलिस-पीएसी के साथ किया फ्लैग मार्च।

Sambhal SP News: संभल एसपी कृष्ण बिश्नोई ने पुलिस और पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च किया और ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के मार्ग को देखा। साथ ही सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के नीचे से निकाल कर दो बार फ्लैग मार्च किया। यहां अस्थाई पुलिस चौकी को चेक किया और एएसपी-सीओ को सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। संभल पुलिस जनता के साथ है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई जनपद संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के शंकर इंटर कॉलेज चौराहे पर पहुंचे। कोतवाली संभल थाना नखासा एवं थाना हयातनगर की पुलिस एवं पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च शुरू किया।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में हुई जबरदस्त बारिश, 15 साल का तोड़ दिया रिकॉर्ड, चलने लगी नाव

एसपी ने थाना नखासा क्षेत्र के दीपा सराय स्थित चौक में बनी पुलिस चौकी, कोतवाली संभल क्षेत्र के मियां सराय स्थित माता का थान पुलिस चौकी एवं मौहल्ला ठेर के मैंथा बाजार स्थित पुलिस चौकी का स्थलीय निरीक्षण किया और एएसपी-सीओ को पुलिस चौकी में अन्य सुविधाएं बढ़ाने की निर्देश दिए।
फ्लैग मार्च शंकर इंटर कॉलेज चौराहे से शुरू हुआ और अस्पताल चौराहा से बाल विद्या मंदिर स्कूल, एजेंटी तिराहा, आर्य समाज रोड, खग्गू सराय, अंजुमन तिराहा, दीपा सराय, बल्ले की पुलिया, हातिम सराय, मियां सराय स्थित शहर के अन्य मुख्य मार्गों पर किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sambhal / संभल एसपी ने पुलिस-पीएसी के साथ किया फ्लैग मार्च, बोले- अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.