scriptसंभल के 13 घरों में पुलिस ने की दबिश, तमंचा और 93 पुड़िया स्मैक बरामद | Sambhal Police raided 13 houses recovered pistol and 93 packets of smack | Patrika News
सम्भल

संभल के 13 घरों में पुलिस ने की दबिश, तमंचा और 93 पुड़िया स्मैक बरामद

Sambhal: संभल में पुलिस ने 13 घरों की तलाशी ली। इन घरों की तलाशी के बाद मिली तमंचा और स्मैक को पुलिस ने सील कर लिया है।

सम्भलDec 10, 2024 / 09:48 am

Sanjana Singh

Sambhal

Sambhal

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद में सर्वे के समय हुई हिंसा की जांच में पुलिस एक बार फिर एक्टिव हो गई है। पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के पास के कई घरों में कल दबिश दी। पुलिस ने 13 घरों की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को तीन घरों में तमंचे के साथ संदिग्ध सामान भी बरामद हुए, जिसे सील कर लिया गया है। 
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो थाने की फोर्स और आरएफ, आरआरएफ और पीएसी की टोली बनाकर 13 घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें तीन घरों में संदिग्ध चीजें मिली हैं। इसके साथ ही, मुल्ला आसिफ के घर से पुलिस ने 93 पुड़िया स्मैक बरामद की। तासवर और नैवर के घर से 315 बोर का तमंचा मिला। इन तीन घरों में रह रहे लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई है। 

पुलिस ने काटे 3 दर्जन बाइक के चालान

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन दर्जन बाइक के चालान काटे गए और चार बाइक को सीज किया है। संभल में अब तक 39 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हिंसा में जिनके चेहरे सामने आए हैं और नाम जानना बाकी है, जल्द ही उन सब की गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी! न्यू ईयर पर 115 अफसरों को मिल सकता है प्रमोशन का तोहफा

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि संभल की जामा मस्जिद का कोर्ट के आदेश पर 19 नवंबर को पहला सर्वे हुआ था। हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि बाबर के समय में यह मस्जिद श्री हरिहर मंदिर था, जिसे बाबर ने तुड़वाकर मस्जिद बनवा दिया। 24 नवंबर की सुबह करीब 7.30 बजे सर्वे टीम दोबारा मस्जिद पहुंची। सुबह 6 बजे से ही जामा मस्जिद पर पुलिस तैनात थी।
इलाके में भारी फोर्स को देखते हुए मुस्लिम कम्युनिटी में हलचल शुरू हो गई। व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज वायरल होने लगे। धीरे-धीरे जामा मस्जिद के आसपास लोग जुटने लगे। भीड़ बढ़ने से पुलिस और भीड़ के बीच झड़प शुरू हो गई थी। बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई। इस बवाल के दौरान ही चार लोगों की जान चली गई।
सोर्स: IANS

Hindi News / Sambhal / संभल के 13 घरों में पुलिस ने की दबिश, तमंचा और 93 पुड़िया स्मैक बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो