सुबह से पुलिस तैनात
शाही जामा मस्जिद सर्वे को लेकर 24 नवंबर को पथराव की घटना के बाद यूपी के संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटनास्थल पर पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं। प्रशासनिक अधिकारी किसी की तरह की चूक से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं को समय-समय पर रिव्यु कर रहे हैं।हिंसा के बाद जुम्मे की पहली नमाज आज
शाही जामा मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर 24 नवंबर को पथराव की घटना के बाद आज मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की जाएगी। इसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। मस्जिद के नजदीकी इलाकों में बैरिकेडिंग की भी की गई है।ड्रोन से रखी जा रही नजर
मामले की संवेदशीलता को देखते हुए पुलिस शाही जामा मस्जिद के इलाके में ड्रोन से नजर बनाये हुए है। बाहरी लोगों को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष समुदाय के 20 वालंटियर तैनात किये हैं। प्रशासन ने 20 नए स्थानों पर CCTV कैमरे भी लगाए हैं।RAF भी तैनात
घटनास्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टुकड़ी को तैनात किया गया है। किसी भी तरह की गतिविधि पर तुरंत काबू पाने और उपद्रव लप बढ़ने के रोकने के लिए रैपिड अस्तिव फोर्स को लगाया गया है। हिंसा के बाद आज जुम्मे की पहली नमाज है।मस्जिद के गेट पर लगें मेटल डिटेक्टर
शुक्रवार की नमाज के लिए नमाजियों की भीड़ से पहले यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ अन्य सुरक्षा के इंतजामों को भी पुख्ता किया गया है।क्या है पूरा मामला ?
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के मामले में रविवार की सुबह जैसे ही सर्वे की टीम पहुंची थी। लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया था। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर हालात अभी भी संवेदनशील हैं। पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है। यह भी पढ़ें