सम्भल

Sambhal Jama Masjid Case: एडवोकेट कमिश्नर की बिगड़ी तबियत, सर्वे रिपोर्ट में हो सकती है देर 

Sambhal Jama Masjid Case: सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को सबमिट होनी थी लेकिन एडवोकेट कमिश्नर की तबियत बिगड़ने से कल कोर्ट में समय मांगा जा सकता है। आइये बताते हैं एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने क्या कहा ? 

सम्भलDec 08, 2024 / 06:31 pm

Nishant Kumar

Sambhal Jama Masjid Case

Sambhal Jama Masjid Case:  संभल के शाही जामा मस्जिद के मंदिर के दावे के बाद कोर्ट ने सर्वे के आदेश दिए थे। कोर्ट ने जो कमेटी बनाई थी उसे रिपोर्ट सौंपनी थी। सर्वे रिपोर्ट कल सौंपी जाने वाली थी लेकिन एडवोकेट कमिश्नर की तबियत बिगड़ने की वजह से कल कोर्ट में समय मांगा जा सकता है। 

एडवोकेट कमिश्नर ने क्या कहा ? 

कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि निचली अदालत ने हमें (संभल में शाही जामा मस्जिद की) रिपोर्ट पूरी करने के लिए दस दिन का समय दिया था और दस दिन कल पूरे हो जाएंगे। रिपोर्ट अभी भी अंतिम चरण में है। कुछ इस पेपर की एनालिसिस अभी बाकी है। अगर रिपोर्ट का विश्लेषण पूरा हो गया तो रिपोर्ट कल कोर्ट में पेश की जाएगी, नहीं तो हम कोर्ट से और वक्त मांगेंगे। सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, सिर्फ रिपोर्ट आना बाकी है। 

हाई कोर्ट में भी चल रहा है मामला 

संभल जामा मस्जिद मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी। इसमें से एक जनहित याचिका गलत कोर्ट में लिस्ट हो गई थी। कोर्ट ने बताया कि इसे उचित कोर्ट में सूचीबद्ध किया जाए।
यह भी पढ़ें

Sambhal Jama Masjid Case: मामले की हुई गलत लिस्टिंग, चीफ जस्टिस के कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई 

29 नवंबर को भी नहीं पेश हो सकी रिपोर्ट 

सिविल सीनियर डिवीजन, चंदौसी की अदालत में शाही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट 9 दिसंबर को पेश की जानी थी। इससे पहले 29 नवंबर को भी रिपोर्ट पेश नहीं हो सकी थी, जिसके बाद अदालत ने एडवोकेट कमिश्नर को 10 दिन का समय दिया था।

Hindi News / Sambhal / Sambhal Jama Masjid Case: एडवोकेट कमिश्नर की बिगड़ी तबियत, सर्वे रिपोर्ट में हो सकती है देर 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.