सम्भल

Kalki Dham Temple: 10 गर्भगृह वाला कल्कि धाम मंदिर है बेहद खास, जिसका PM मोदी ने किया शिलान्यास

Kalki Dham Temple: उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम का PM मोदी ने शिलान्यास किया। आइए इस मंदिर की खासियत को जानते हैं…

सम्भलFeb 19, 2024 / 03:12 pm

Sanjana Singh

kalki Dham Temple

Kalki Dham Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कल्कि धाम का शिलान्यास किया। यह मंदिर कल्कि धाम निर्माण ट्रस्‍ट द्वारा बनवाया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कल्कि मंदिर किस भगवान से जुड़ा है और इसकी खासियत क्या है? आइए जानते हैं…
संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान PM मोदी के साथ-साथ CM योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) मौजूद रहे। PM मोदी ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा। इसके साथ ही, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी अपने संबोधन में PM मोदी की तारीफ की और कहा कि PM नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं। कुछ ऐसे अभागे नेता हैं, जो अपनों को भी गैर बनाने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने किया श्री कल्कि धाम का शिलान्यास, सीएम योगी और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

1. कल्कि धाम मंदिर भगवान विष्णु के 10वें अवतार ‘भगवान कल्कि’ को समर्पित है।
2. इस मंदिर में एक नहीं बल्कि 10 गर्भगृह होंगे।
3. इस मंदिर में भगवान विष्णु के दस अवतारों के दस अलग-अलग गर्भगृह स्थापित किए जाएंगे।
4. इसका निर्माण उसी गुलाबी रंग के पत्थर से किया जाएगा जिसका उपयोग सोमनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में किया गया था।
5. अयोध्या के राम मंदिर की तरह इस मंदिर के निर्माण में स्टील या लोहे के फ्रेम का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
6. मंदिर की ऊंचाई 108 फीट होगी।
7. यहां 68 तीर्थ स्थापित किए जाएंगे।
8. कल्कि धाम मंदिर का निर्माण लगभग 5 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।
9. कल्कि धाम को बनने में लगभग 5 साल का समय लग सकता है।

Hindi News / Sambhal / Kalki Dham Temple: 10 गर्भगृह वाला कल्कि धाम मंदिर है बेहद खास, जिसका PM मोदी ने किया शिलान्यास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.