सम्भल

संभल के लिए चुनौती का दिन: बवाल के बाद जुमे की पहली नमाज- प्रशासन अलर्ट, कमिश्नर की लोगों से ये खास अपील

Sambhal Jama Masjid: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद आज जुमा की नमाज पढ़ी जाएगी। ऐसे में मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि कम से कम लोग मस्जिद में पहुंचे।

सम्भलNov 29, 2024 / 11:23 am

Swati Tiwari

Sambhal Jama Masjid:रविवार को संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के बाद आज जुमे की पहली नमाज होगी। इस हिंसा में पांच लोग मारे गए थे, लेकिन पुलिस ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है। प्रशासन ने आज जुमे की नमाज और अदालत के मामले में सुनवाई को लेकर खास तैयारियां की हैं। पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार ने लोगों से अपील की है कि कम से कम लोग मस्जिद पर पहुंचे। 

सर्वे के आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंजनेय कुमार ने दावा किया है कि अब शहर का माहौल शांत और सामान्य हो रहा है और शुक्रवार के बाद हालात और बेहतर हो जाएंगे। आगे उन्होंने बताया कि नमाज पढ़ने आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी और सुरक्षा के लिहाज से तलाशी भी ली जाएगी। इसके अलावा आज संभल की शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी। याचिका में शाही जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने कहा कि जिला अदालत ने जल्दबाजी में 19 नवंबर को सर्वे कराने का आदेश पारित किया है।
यह भी पढ़ें

हिंसा के बाद आज जुम्मे की पहली नमाज, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कमिश्नर ने लोगों से की अपील 

कमिश्नर ने बताया, ‘कल जुमे की नमाज है। बाहरी ताकतें न घुसे इसकी कोशिश की जाएगी।16 कंपनियां बाहर की हैं और लोकल पुलिस स्टैंडबाय पर है। कोशिश है कि कोई उकसावे वाली घटना न हो. कोर्ट में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।’उन्होंने कहा, ‘धार्मिक स्थलों को सुरक्षित किया गया है। इंटरनेट पर बैन रहेगा। अपील की गई है कि कम से कम संख्या में लोग जामा मस्जिद आएं। बाहर के लोग जामा मस्जिद में न आएं तो अच्छा है।’ उन्होंने बताया, ‘जो लोग आएंगे उनके आधार की जामा मस्जिद में न आएं तो अच्छा है।’ उन्होंने बताया, ‘जो लोग आएंगे उनके आधार की जांच होगी। तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा

संभल में जामा मस्जिद को लेकर ये विवाद 19 नवंबर को शुरू हुआ था, जब ऋषिराज महाराज और उनके साथ कुछ लोगों ने एक याचिका संभल की अदालत में दाखिल की। उन्होंने मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा किया। अदालत ने मस्जिद परिसर के अंदर सर्वे का आदेश पारित कर दिया और उसी दिन मस्जिद परिसर का सर्वे भी हुआ। 19 नवंबर को सर्वे के दौरान भीड़ जुटी लेकिन कोई तनाव नहीं हुआ। रविवार को जब दूसरे सर्वे के दौरान भीड़ और पुलिस बल आमने-सामने आ गए। 

Hindi News / Sambhal / संभल के लिए चुनौती का दिन: बवाल के बाद जुमे की पहली नमाज- प्रशासन अलर्ट, कमिश्नर की लोगों से ये खास अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.