यह भी पढ़ें
मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: अब पूर्वांचल के उन सफेदपोश लोगों से पूछताछ करेगी CBI जिन पर सीमा सिंह ने लगाए थे आरोप
सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने प्राइवेट लैब से अपनी कोरोना की जांच कराई थी। इस जांच रिपोर्ट में सांसद समेत उनके बेटे और भतीजे की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सांसद समेत उनके बेटे अलत्मस और भतीजे को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया था। इसके साथ ही सांसद के आवास और गली को भी सैनिटाइज किया गया था। यह भी पढ़ें
महंगाई व लाठीचार्ज के विरोध में सपाइयों ने जमकर किया पर्दशन, पुलिस को दी गिरफ्तारी
अब स्वास्थ्य विभाग ने सांसद समेत उनके बेटे और भतीजे के क्लोज कांटेक्ट में आए लोगों की सूची बनाई है। इन सभी के भी अब Corona जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस साेढी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज ऐसे लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं जो पिछले 24 घंटे में सांसद उनके बेटे और भतीजे के क्लोज कांटेक्ट में आए थे। सांसद की पूरे परिवार के सदस्यों के भी सैंपल आज लिए जा रहे हैं। इन सैंपल की रिपोर्ट आने तक सांसद के परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। परिवार के उन सदस्यों को जो सांसद के बेहद करीब रहते हैं 14 दिन के लिए घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है। यह भी पढ़ें
UP Board Result 2020: 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स की धड़कने तेज, साइबर कैफे पर लगी कतारें, इस तरह देखें रिजल्ट
सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा थैंक्यू डॉक्टरसहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद सोशल मीडिया पर डॉक्टरों काे धन्यवाद लिखा है। सांसद ने लिखा कि, ‘मैंने स्वयं अपना कोरोना सैंपल प्राइवेट लैब से कराया था। दुर्भाग्य से रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन डॉक्टरों का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में अच्छा उपचार किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर की पूरी टीम को थैंक यू बोला है।