bell-icon-header
सहारनपुर

जिलाधिकारी ने वनगुर्जरों के साथ बिताया संडे, झोपड़ी में पी चाय और बच्चों को बांटे बिस्किट, देखें तस्वीरें

जिलाधिकारी डॅाक्टर दिनेश चंद्र ने रविवार का दिन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच शिवालिक की पहाड़ियों में रहने वाले वन गुर्जरों के साथ बिताया। जिलाधिकारी ने इन परिवारों की समस्याएं सुनी और इन आग्रह किया वो अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।

सहारनपुरFeb 04, 2024 / 11:00 pm

Shivmani Tyagi

1/6

रविवार को अचानक सहारनपुर डीएम डॅाक्टर दिनेश चंद्र शिवालिक की पहाडियों में रहने वाले वन गुर्जरों के परिवारों से मिलने पहुंच गए।

2/6

यहां जिलाधिकारी ने इन परिवारों के सदस्यों को कंबल वितरित किए।

3/6

फिर चौपाल लगाई और झोपड़ियों में इन्ही परिवारों के बीच बैठकर चाय की चुस्की भी ली।

4/6

यहां रहने वाले परिवारों के लोगों से उनकी दिनचर्या के बारे में वार्ता करते हुए चुनौतियों के बारे जाना और संभव मदद कराने का आश्वासन भी दिया।

5/6

वन गुर्जर जहां रहते हैं वहां गाड़ी नहीं जाती तो डीएम पैदल ही इन परिवारों से मिलने के लिए शिवालिक की पहाड़ियों के जंगल में पहुंच गए।

6/6

जिलाधिकारी ने इन परिवारों के बच्चों से भी बात की और उनसे रोजाना स्कूल जाने को कहा और बच्चों के बिस्किट बांटे।

Hindi News / Photo Gallery / Saharanpur / जिलाधिकारी ने वनगुर्जरों के साथ बिताया संडे, झोपड़ी में पी चाय और बच्चों को बांटे बिस्किट, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.