सहारनपुर

अब दाे घंटे में मिलेगी कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट

Corona virus की जांच अब जिला अस्पताल में ही हाे जाएगी। ट्रूनेट मशीन से महज दाे घंटे में रिपाेर्ट भी मिलेगी।

सहारनपुरJun 27, 2020 / 06:46 pm

shivmani tyagi

coronavirus in mp : ग्वालियर अंचल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 818

सहारनपुर। कोरोनावायरस ( Corona Vairus) के खतरे के बीच अच्छी खबर है। अब ट्रू नेट मशीन की रिपोर्ट को ही फाइनल रिपोर्ट माना जायेगा। यानी अब सहारनपुर (Saharanpur ) के लाेगाें काे कोरोनावायरस ( COVID-19 virus ) की रिपोर्ट के लिए दाे दिन का इंतजार नहीं करना होगा। महज दाे घंटे में ही रिपोर्ट मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर: सहारनपुर में गुर्दा रोग से पीड़ित सीनियर सिटीजन कोरोना वायरस को मात देकर हुए ठीक

सहारनपुर जिला अस्पताल ( Saharanpur District Hospital ) ट्रू नेट मशीन लगाई गई थी। अभी तक यह मशीन ट्रायल पर चल रही थी। मशीन की जांच रिपोर्ट के बाद भी सैंपल मेरठ लैब भेजे जाते थे लेकिन अब यह निर्णय लिया गया है कि ट्रूनेट मशीन की रिपोर्ट की अंतिम रिपोर्ट होगी। इस मशीन से अब तक करीब 250 से अधिक रोगियों की जांच की जा चुकी है। इन सभी की जांच के परिणाम सही रहे हैं और जब इनके नमूने बाद में मेरठ मेडिकल भेजे गए तो वहां भी रिपोर्ट वही आई जो ट्रूनेट मशीन ने दी थी।
यह भी पढ़ें

Breaking: आनंद हॉस्पिटल के मालिक हरिओम आनंद ने सल्फास खाकर किया सुसाइड

इस आधार पर निर्णय लिया गया है कि ट्रू नेट मशीन की रिपोर्ट को ही अंतिम रिपोर्ट माना जाएगा। प्रमुख अधीक्षक डॉ सुनीत कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि ट्रायल पीरियड पूरे होने के बाद अब यह निर्णय किया गया है।

Hindi News / Saharanpur / अब दाे घंटे में मिलेगी कोरोना वायरस की जांच की रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.